सोनम समेत 5 आरोपियों की रिमांड आज से शुरू:SP बोले-हमारे पास पर्याप्त सबूत, कोई और इसमें शामिल हुआ तो उसे भी जांच में लेंगे

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा गया है। सभी आरोपियों को 9 जून को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह से पकड़ा गया था। इन्हें बुधवार को मेघालय कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इनकी रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस आरोपियों का आमना-सामना कराने के साथ सीन रीक्रिएशन भी करा सकती है। 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ। शिलॉन्ग पुलिस के 3 दावे 1. शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने कहा, 'राज के साथी तीनों सुपारी किलर्स ने कबूला है कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। राजा को मारने का प्लान-ए इसी दिन का था। इसके लिए सोनम ने तय किया था कि वह राजा को पहाड़ पर ले जाएगी।' 2. शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया- प्लान-ए के मुताबिक, तीनों किलर्स भी वहां मौजूद होंगे। इसी बीच सेल्फी लेने के बहाने सोनम राजा को खाई में धक्का दे देगी। लेकिन, बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान-ए कैंसिल करना पड़ा। 3. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्लान-ए के बाद प्लान-बी पर काम किया। इसके तहत अगले दिन राजा को पहाड़ पर ले जाकर मार दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किमी दूर इकट्ठा हुए थे। सबूत देखे तो चीख-चीखकर रोने लगी सोनम पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह जब 11 बजे सोनम से पूछताछ की गई तो उसने खुद के साथ डकैती होने का दावा किया। लेकिन, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड, मौका-ए-वारदात से मिला रेनकोट, खून से सनी शर्ट जैसे सबूत दिखाए तो वो चीख-चीखकर रोने लगी। मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रेग ने बताया- सोनम सूटकेस और मंगलसूत्र सोहरा के होम स्टे में छोड़ गई थी। एक विवाहिता का गहने छोड़ना हमें संदिग्ध लगा। इस हत्याकांड की साजिश इंदौर में रची गई इसलिए मेघालय पुलिस सोनम को अगले कुछ दिन में इंदौर ले जा सकती है। इंदौर में सोनम का भाई राजा की मां से गले लगकर रोया सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की। गोविंद राजा की मां के गले लगकर रोया और कहा- सोनम ने गलती की, उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए। वह राज को राखी बांधती थी। राजा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। राज और सोनम ने हवाला से लाखों कमाए इंदौर पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनम ने राज के साथ मिलकर हवाला कारोबार के जरिये पैसा भी बनाया। आठ महीने में राज ने लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर सोनम का भरोसा जीता। इसी से दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि सोनम अपनी मौसी के बेटे जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खाते से हवाला का लेन-देन करवा रही थी। देवास के ढांचा भवन कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र के पिता नहीं हैं। सोनम ने उसके नाम पर 3 सेविंग और 1 करंट अकाउंट खुलवाए। सभी खातों में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया और खुद यूपीआई से लेन-देन करने लगी। पुलिस को ये भी पता चला है कि राज के नाम से बने पेटीएम अकाउंट को भी सोनम खुद ऑपरेट करने लगी थी। जितेंद्र फिलहाल फरार है। मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर राजा-सोनम की शादी के वीडियो, कमेंट कर लोग जता रहे गुस्सा; यूजर बोले- हत्यारों को फांसी दो सोनम बोली थी- देखना पति का क्या हाल करूंगी, राजा की मां ने कहा- सोनम की प्रॉपर्टी पर नजर थी शिलॉन्ग में राजा-सोनम के हनीमून के आखिरी 9 घंटे, किलर्स को लोकेशन भेजकर बुलाया

Jun 12, 2025 - 05:26
 0  8
सोनम समेत 5 आरोपियों की रिमांड आज से शुरू:SP बोले-हमारे पास पर्याप्त सबूत, कोई और इसमें शामिल हुआ तो उसे भी जांच में लेंगे
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा गया है। सभी आरोपियों को 9 जून को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह से पकड़ा गया था। इन्हें बुधवार को मेघालय कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इनकी रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस आरोपियों का आमना-सामना कराने के साथ सीन रीक्रिएशन भी करा सकती है। 11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ। शिलॉन्ग पुलिस के 3 दावे 1. शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने कहा, 'राज के साथी तीनों सुपारी किलर्स ने कबूला है कि सोनम 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। राजा को मारने का प्लान-ए इसी दिन का था। इसके लिए सोनम ने तय किया था कि वह राजा को पहाड़ पर ले जाएगी।' 2. शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया- प्लान-ए के मुताबिक, तीनों किलर्स भी वहां मौजूद होंगे। इसी बीच सेल्फी लेने के बहाने सोनम राजा को खाई में धक्का दे देगी। लेकिन, बारिश और अंधेरा होने के कारण प्लान-ए कैंसिल करना पड़ा। 3. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्लान-ए के बाद प्लान-बी पर काम किया। इसके तहत अगले दिन राजा को पहाड़ पर ले जाकर मार दिया। हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किमी दूर इकट्ठा हुए थे। सबूत देखे तो चीख-चीखकर रोने लगी सोनम पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह जब 11 बजे सोनम से पूछताछ की गई तो उसने खुद के साथ डकैती होने का दावा किया। लेकिन, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड, मौका-ए-वारदात से मिला रेनकोट, खून से सनी शर्ट जैसे सबूत दिखाए तो वो चीख-चीखकर रोने लगी। मेघालय की डीजीपी इदाशीशा नोंग्रेग ने बताया- सोनम सूटकेस और मंगलसूत्र सोहरा के होम स्टे में छोड़ गई थी। एक विवाहिता का गहने छोड़ना हमें संदिग्ध लगा। इस हत्याकांड की साजिश इंदौर में रची गई इसलिए मेघालय पुलिस सोनम को अगले कुछ दिन में इंदौर ले जा सकती है। इंदौर में सोनम का भाई राजा की मां से गले लगकर रोया सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को इंदौर में राजा की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात की। गोविंद राजा की मां के गले लगकर रोया और कहा- सोनम ने गलती की, उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए। वह राज को राखी बांधती थी। राजा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। राज और सोनम ने हवाला से लाखों कमाए इंदौर पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनम ने राज के साथ मिलकर हवाला कारोबार के जरिये पैसा भी बनाया। आठ महीने में राज ने लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर सोनम का भरोसा जीता। इसी से दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि सोनम अपनी मौसी के बेटे जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खाते से हवाला का लेन-देन करवा रही थी। देवास के ढांचा भवन कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र के पिता नहीं हैं। सोनम ने उसके नाम पर 3 सेविंग और 1 करंट अकाउंट खुलवाए। सभी खातों में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया और खुद यूपीआई से लेन-देन करने लगी। पुलिस को ये भी पता चला है कि राज के नाम से बने पेटीएम अकाउंट को भी सोनम खुद ऑपरेट करने लगी थी। जितेंद्र फिलहाल फरार है। मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर राजा-सोनम की शादी के वीडियो, कमेंट कर लोग जता रहे गुस्सा; यूजर बोले- हत्यारों को फांसी दो सोनम बोली थी- देखना पति का क्या हाल करूंगी, राजा की मां ने कहा- सोनम की प्रॉपर्टी पर नजर थी शिलॉन्ग में राजा-सोनम के हनीमून के आखिरी 9 घंटे, किलर्स को लोकेशन भेजकर बुलाया