इंदौर में भारत विकास परिषद मालवा शाखा का आयोजन:शिविर लगाकर किया 145 दृष्टिहीन लड़कियों का एनीमिया परीक्षण
इंदौर में भारत विकास परिषद मालवा शाखा का आयोजन:शिविर लगाकर किया 145 दृष्टिहीन लड़कियों का एनीमिया परीक्षण
भारत विकास परिषद मालवा शाखा के मुख्य प्रकल्प एनीमिया मुक्त इंदौर के अंर्तगत रविवार को महेश दृष्टिहीन केंद्र पर 145 दृष्टिहीन लड़कियों का एनीमिया परीक्षण किया गया । 45 बच्चियों मैं एनीमिया पाया गया। एनीमिक बच्चियों को गुड़, चना एवम दवाइयों का वितरण किया गया । कैंप का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष अंकित झंवर ने भारत माता के पूजन एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम मैं वरिष्ठ सदस्य अक्षत झंवर, डॉक्टर सर्वेश मारू, रोहित जायसवाल, मयंक चंडक, शिल्पी गर्ग, सेवा प्रमुख रानू भंडारी, महिला प्रमुख श्वेता माहेश्वरी, प्रांतीय सेवा प्रमुख वैभव माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, सचिव मितेश झंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक उमेश विभूति राठी एवं यश श्रेया मंत्री थे। परिषद के सदस्यों ने केंद्र पर उपयोग हेतु 2 अलमारी प्रदान की।
भारत विकास परिषद मालवा शाखा के मुख्य प्रकल्प एनीमिया मुक्त इंदौर के अंर्तगत रविवार को महेश दृष्टिहीन केंद्र पर 145 दृष्टिहीन लड़कियों का एनीमिया परीक्षण किया गया । 45 बच्चियों मैं एनीमिया पाया गया। एनीमिक बच्चियों को गुड़, चना एवम दवाइयों का वितरण किया गया । कैंप का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष अंकित झंवर ने भारत माता के पूजन एवम दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम मैं वरिष्ठ सदस्य अक्षत झंवर, डॉक्टर सर्वेश मारू, रोहित जायसवाल, मयंक चंडक, शिल्पी गर्ग, सेवा प्रमुख रानू भंडारी, महिला प्रमुख श्वेता माहेश्वरी, प्रांतीय सेवा प्रमुख वैभव माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, सचिव मितेश झंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक उमेश विभूति राठी एवं यश श्रेया मंत्री थे। परिषद के सदस्यों ने केंद्र पर उपयोग हेतु 2 अलमारी प्रदान की।