बिजली कटौती पर नेता प्रतिपक्ष का मंत्री पर तंज:लिखा-ऊर्जा मंत्री पार्क में टेंट लगाकर सोने के 'प्रहसन' से समय निकालें तो विद्युत संकट हटे

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बिजली गुल होने से बने हालातों पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर तंज कसा है। सिंघार ने कहा कि ऊर्जा मंत्री तोमर अगर पार्क में टेंट लगाकर सोने के ‘प्रहसन’ से कुछ समय निकालें तो शायद प्रदेश भर में फैले बिजली संकट और विभागीय भ्रष्टाचार पर ध्यान दे सकें। सिंघार ने कहा कि वे आने वाले समय में बिजली महकमे में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का पर्दाफाश करेंगे। सिंघार ने एक्स पर लिखा- बिजली गायब, सिस्टम लापता और प्रदेश की जनता बेहाल। भीषण गर्मी में जहां बिजली की आवश्यकता सबसे अधिक होती है। वहीं बिजली कटौती और सिस्टम की लापरवाही ने प्रदेशवासियों का जीवन कठिन बना दिया है। बिजली विभाग में आए दिन सामने आ रहे घोटाले, अब आम बात होते जा रहे हैं। इंदौर में केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (IPDS) के अंतर्गत आए ट्रांसफॉर्मर, खंभे और तार जमीन पर लगाने की बजाय कथित तौर पर निजी बिल्डरों को बेच दिए गए। इसी शहर में 100 करोड़ रुपए से अधिक का कार्य दिखाकर करोड़ों का भुगतान कर दिया गया, जबकि मौके पर कई स्थानों पर कोई कार्य हुआ ही नहीं। इस भ्रष्टाचार का भुगतान इंदौर शहर की जनता आज भुगत रही है। रात-रात भर विद्युत व्यवस्था ठप रहती है, रखरखाव के नाम पर घंटों कटौती के बाद भी थोड़ी सी बारिश भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है, अगर योजना में आए पैसे का उपयोग सही ढंग से होता तो शहर की जनता परेशान नहीं होती। बिजली बिल बढ़ गए, सप्लाई घट गई सिंघार ने लिखा है कि पिछले सालों में लोगों के बिजली बिल बढ़ गए, आपूर्ति कम हो गई, जबकि सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अगर पार्क में टेंट लगाकर सोने के ‘प्रहसन’ से कुछ समय निकालें तो शायद प्रदेश भर में फैली बिजली संकट और विभागीय भ्रष्टाचार पर ध्यान दे सकें।

Jun 13, 2025 - 15:53
 0  6
बिजली कटौती पर नेता प्रतिपक्ष का मंत्री पर तंज:लिखा-ऊर्जा मंत्री पार्क में टेंट लगाकर सोने के 'प्रहसन' से समय निकालें तो विद्युत संकट हटे
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बिजली गुल होने से बने हालातों पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर तंज कसा है। सिंघार ने कहा कि ऊर्जा मंत्री तोमर अगर पार्क में टेंट लगाकर सोने के ‘प्रहसन’ से कुछ समय निकालें तो शायद प्रदेश भर में फैले बिजली संकट और विभागीय भ्रष्टाचार पर ध्यान दे सकें। सिंघार ने कहा कि वे आने वाले समय में बिजली महकमे में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का पर्दाफाश करेंगे। सिंघार ने एक्स पर लिखा- बिजली गायब, सिस्टम लापता और प्रदेश की जनता बेहाल। भीषण गर्मी में जहां बिजली की आवश्यकता सबसे अधिक होती है। वहीं बिजली कटौती और सिस्टम की लापरवाही ने प्रदेशवासियों का जीवन कठिन बना दिया है। बिजली विभाग में आए दिन सामने आ रहे घोटाले, अब आम बात होते जा रहे हैं। इंदौर में केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (IPDS) के अंतर्गत आए ट्रांसफॉर्मर, खंभे और तार जमीन पर लगाने की बजाय कथित तौर पर निजी बिल्डरों को बेच दिए गए। इसी शहर में 100 करोड़ रुपए से अधिक का कार्य दिखाकर करोड़ों का भुगतान कर दिया गया, जबकि मौके पर कई स्थानों पर कोई कार्य हुआ ही नहीं। इस भ्रष्टाचार का भुगतान इंदौर शहर की जनता आज भुगत रही है। रात-रात भर विद्युत व्यवस्था ठप रहती है, रखरखाव के नाम पर घंटों कटौती के बाद भी थोड़ी सी बारिश भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है, अगर योजना में आए पैसे का उपयोग सही ढंग से होता तो शहर की जनता परेशान नहीं होती। बिजली बिल बढ़ गए, सप्लाई घट गई सिंघार ने लिखा है कि पिछले सालों में लोगों के बिजली बिल बढ़ गए, आपूर्ति कम हो गई, जबकि सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अगर पार्क में टेंट लगाकर सोने के ‘प्रहसन’ से कुछ समय निकालें तो शायद प्रदेश भर में फैली बिजली संकट और विभागीय भ्रष्टाचार पर ध्यान दे सकें।