4 माह से राशन नहीं मिलने से आदिवासी भड़के:शिवपुरी में गोदाम से राशन ले गए ग्रामीण; अधिकारियों ने दिया वितरण का आश्वासन
शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। दिनारा क्षेत्र के सिंगदौआ गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम को ढकुरई पंचायत स्थित सरकारी राशन दुकान से राशन उठा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले चार महीने से उन्हें राशन नहीं मिला है। कंट्रोल संचालक बिना राशन दिए ही उपभोक्ताओं की फिंगरप्रिंट ले लेता था। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने निकाली पुलिस वाहन के टायर की हवा घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल संचालक ने पुलिस को बुलाया। करैरा पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध में पुलिस वाहन के टायर की हवा निकाल दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फूड इंस्पेक्टर अभिषेक दुबे और नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। शनिवार को राशन वितरण का आश्वासन अधिकारियों ने शनिवार को अपनी मौजूदगी में राशन वितरण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही पूर्व में हुई अनियमितताओं की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। फूड इंस्पेक्टर ने बताया- कंट्रोल संचालक को पूरा राशन सौंप दिया गया है। सभी उपभोक्ताओं को शनिवार को राशन मिलेगा। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी स्थिति न बनने देने का भी आश्वासन दिया है।
