एनएच-43 की खस्ता हालत से लोग परेशान:निर्माणाधीन सड़क पर मिट्टी और गड्ढों से यातायात प्रभावित, बाइक सवार हो रहे हैं घायल
उमरिया जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच-43 की सड़क के निर्माणाधीन हिस्सों में मिट्टी और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। बारिश के कारण कीचड़ में बाइक फिसलने से कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। बस, ट्रक और कार चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों की वजह से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। घुनघुटी के मोर्चा फाटक के पास अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। संभागीय प्रबंधक शहडोल अवधेश स्वर्णकार ने गुरुवार को बताया कि निर्माणाधीन हिस्सों में मिट्टी के ऊपर बजरी और गिट्टी डाली जा रही है। इसके बाद रोलर से दबाई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ हिस्सों में जल्द ही सुधार कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो। प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर लिया है।
