रतलाम में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा:इंदौर से 52 फीट ऊंचा रथ होगा शामिल; कीर्तन-नृत्य के साथ भक्त खींचेंगे रथ
रतलाम में इस्कॉन परिवार द्वारा मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा दोपहर 2 बजे सिविक सेंटर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई रंगोली गार्डन पहुंचेगी। यात्रा में इंदौर से 52 फीट ऊंचा विशेष रथ आएगा। रथ में महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह भी इंदौर से रथ के साथ लाए गए हैं। इस रथ को भक्तगण हरे कृष्ण महामंत्र के संकीर्तन और नृत्य के साथ खींचेंगे। यह रहेगा यात्रा का मार्ग
काशी विश्वनाथ मंदिर से यात्रा लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, छत्रीपुल, दो बत्ती चौराहा, टीआईटी रोड होते हुए रंगोली गार्डन पहुंचेगी। देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु और संत
यात्रा में इंदौर सहित कई शहरों से इस्कॉन के भक्तजन शामिल होंगे। इस्कॉन मध्यप्रदेश के जोनल सेक्रेटरी महामन दास प्रभु, रीजनल सेक्रेटरी प्रणेश्वर दास प्रभु (फिलिपींस), बलदेव प्रभु, अद्वैत सिंह प्रभु, प्रहलाद दास प्रभु, अद्वैत प्राण प्रभु सहित कई प्रमुख संत यात्रा में भाग लेंगे। समापन पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाप्रसादी
यात्रा के समापन पर रंगोली गार्डन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रथ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
रतलाम में इस्कॉन परिवार द्वारा मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा दोपहर 2 बजे सिविक सेंटर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई रंगोली गार्डन पहुंचेगी। यात्रा में इंदौर से 52 फीट ऊंचा विशेष रथ आएगा। रथ में महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह भी इंदौर से रथ के साथ लाए गए हैं। इस रथ को भक्तगण हरे कृष्ण महामंत्र के संकीर्तन और नृत्य के साथ खींचेंगे। यह रहेगा यात्रा का मार्ग
काशी विश्वनाथ मंदिर से यात्रा लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, लोहार रोड, हरदेव लाला की पीपली, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, छत्रीपुल, दो बत्ती चौराहा, टीआईटी रोड होते हुए रंगोली गार्डन पहुंचेगी। देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु और संत
यात्रा में इंदौर सहित कई शहरों से इस्कॉन के भक्तजन शामिल होंगे। इस्कॉन मध्यप्रदेश के जोनल सेक्रेटरी महामन दास प्रभु, रीजनल सेक्रेटरी प्रणेश्वर दास प्रभु (फिलिपींस), बलदेव प्रभु, अद्वैत सिंह प्रभु, प्रहलाद दास प्रभु, अद्वैत प्राण प्रभु सहित कई प्रमुख संत यात्रा में भाग लेंगे। समापन पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाप्रसादी
यात्रा के समापन पर रंगोली गार्डन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रथ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।