ग्रामीण स्वास्थ्य की दिशा में AIIMS भोपाल की पहल:बेजौर आंगनवाड़ी में समग्र स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया, स्वास्थ रहने के लिए व्यवहार परिवर्तन जरूरी

एम्स भोपाल ने बेजौर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में एक समग्र स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर संस्थान के आयुष, शरीर क्रिया विज्ञान और सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग (CFM) की संयुक्त पहल थी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर बच्चों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निवारक और एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में हुई यह गतिविधियां स्वास्थ्य आदतों का प्रशिक्षण मानसिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान शिविर में मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक ध्यान, प्राणायाम और गहरी सांस लेने के अभ्यास भी कराए गए। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रार्थना की महत्ता समझाते हुए एकाग्रता और आंतरिक शांति पर जोर दिया गया। एकीकृत स्वास्थ्य सेवा… CFM विभाग द्वारा एलोपैथिक परामर्श और अलग अलग विधि की आवश्यक दवाइयां बांटी गईं। जिससे आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का समन्वय देखने को मिला। इस मौके पर एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि एम्स का उद्देश्य केवल रोगों का इलाज करना नहीं, बल्कि जन समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर संपूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना है। जब हम आयुष और आधुनिक चिकित्सा को साथ लाते हैं, तो हम एक ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली की ओर बढ़ते हैं जो हर वर्ग के लिए सुलभ और लाभकारी हो।

ग्रामीण स्वास्थ्य की दिशा में AIIMS भोपाल की पहल:बेजौर आंगनवाड़ी में समग्र स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया, स्वास्थ रहने के लिए व्यवहार परिवर्तन जरूरी
एम्स भोपाल ने बेजौर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में एक समग्र स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर संस्थान के आयुष, शरीर क्रिया विज्ञान और सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग (CFM) की संयुक्त पहल थी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर बच्चों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निवारक और एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में हुई यह गतिविधियां स्वास्थ्य आदतों का प्रशिक्षण मानसिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान शिविर में मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक ध्यान, प्राणायाम और गहरी सांस लेने के अभ्यास भी कराए गए। साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रार्थना की महत्ता समझाते हुए एकाग्रता और आंतरिक शांति पर जोर दिया गया। एकीकृत स्वास्थ्य सेवा… CFM विभाग द्वारा एलोपैथिक परामर्श और अलग अलग विधि की आवश्यक दवाइयां बांटी गईं। जिससे आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का समन्वय देखने को मिला। इस मौके पर एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि एम्स का उद्देश्य केवल रोगों का इलाज करना नहीं, बल्कि जन समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर संपूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना है। जब हम आयुष और आधुनिक चिकित्सा को साथ लाते हैं, तो हम एक ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली की ओर बढ़ते हैं जो हर वर्ग के लिए सुलभ और लाभकारी हो।