दतिया में आज 4 घंटे बिजली कटौती:सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई; कंपनी मेंटेनेंस करेगी
दतिया में आज 4 घंटे बिजली कटौती:सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई; कंपनी मेंटेनेंस करेगी
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मंगलवार को 33 केवी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों और एक दर्जन 11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस करेगी। इस दौरान संबंधित फीडरों पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक 4 घंटे सप्लाई बंद रहेगी। जिन फीडरों पर मेंटनेंस किया जाएगा उनमें 33 केवी उदगवां, बगेदरी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों, 11 केवी जुझारपुर आबादी फीडर, 11 केवी चिरूला आबादी फीडर, 11 केवी गुजर्रा आबादी फीडर, 11 केवी सरसई आबादी फीडर, 11 केवी भदोना आबादी फीडर, 11 केवी सीतापुर आबादी फीडर, 11 केवी लमकना आबादी फीडर, 11 केवी उरीना आबादी फीडर, 11 केवी हतलई आबादी फीडर, 11 केवी बगेदरी आबादी फीडर, 11 केवी ठकुरपुरा आबादी फीडर एवं 11 केवी नयाखेड़ा आबादी फीडर शामिल हैं। कंपनी बिजली कटौती का समय आवश्यकतानुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मंगलवार को 33 केवी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों और एक दर्जन 11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस करेगी। इस दौरान संबंधित फीडरों पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक 4 घंटे सप्लाई बंद रहेगी। जिन फीडरों पर मेंटनेंस किया जाएगा उनमें 33 केवी उदगवां, बगेदरी सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों, 11 केवी जुझारपुर आबादी फीडर, 11 केवी चिरूला आबादी फीडर, 11 केवी गुजर्रा आबादी फीडर, 11 केवी सरसई आबादी फीडर, 11 केवी भदोना आबादी फीडर, 11 केवी सीतापुर आबादी फीडर, 11 केवी लमकना आबादी फीडर, 11 केवी उरीना आबादी फीडर, 11 केवी हतलई आबादी फीडर, 11 केवी बगेदरी आबादी फीडर, 11 केवी ठकुरपुरा आबादी फीडर एवं 11 केवी नयाखेड़ा आबादी फीडर शामिल हैं। कंपनी बिजली कटौती का समय आवश्यकतानुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।