भोपाल की हिमानी सिंह बनीं मिसेज इंडिया:मिसेज मध्यप्रदेश खिताब भी जीत चुकीं, बोलीं-अब इंटरनेशनल पुरस्कार जीतने का सपना
भोपाल की हिमानी सिंह बनीं मिसेज इंडिया:मिसेज मध्यप्रदेश खिताब भी जीत चुकीं, बोलीं-अब इंटरनेशनल पुरस्कार जीतने का सपना
भोपाल की फिटनेस इंस्ट्रक्टर हिमानी सिंह ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 खिताब जीता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब उनका सपना आगे इंटरनेशनल खिताब जीतने का है। वह इसके लिए तैयारी भी करेंगी। यह प्रतियोगिता 29 जून को पुणे में हुई थी। जिसका संचालन अंजना मस्कारेनस और कार्ल मस्कारेनस ने किया था। बॉलीवुड अभिनेता तनिषा मुखर्जी और रोहित रॉय इस आयोजन के सेलिब्रिटी जज थे। 53 प्रतिभागियों में गोल्ड कैटेगरी में जीत दर्ज की हिमानी बताती हैं कि प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान उन्हें कई ग्रूमिंग सेशन्स से गुजरना पड़ा, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला और उन्होंने मंच पर बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 53 प्रतिभागी थीं और उम्र के आधार पर उन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया था, जिसमें हिमानी ने गोल्ड कैटेगरी में जीत दर्ज की। सिर्फ सुंदरता नहीं व्यवहार से भी परखा जाता है उन्होंने बताया कि पेजेंट में केवल सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, मंच पर उपस्थिति, संवाद शैली और प्रतिस्पर्धियों के साथ व्यवहार जैसे पहलुओं को भी अहमियत दी जाती है। क्वेश्चन-आंसर राउंड सबसे चुनौतीपूर्ण होता है, जिसमें प्रतिभागियों की सोचने की क्षमता और मंच पर आत्म-स्थिति को परखा जाता है। इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार नहीं दिया गया, लेकिन स्पॉन्सर्स की ओर से कई उपहार और ब्रांड कोलैबोरेशन के अवसर प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को संदेश देते हुए कहा, सपनों की कोई उम्र नहीं होती। परिवार की जिम्मेदारियों के साथ भी आप अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। जरूरत सिर्फ जुनून और आत्मविश्वास की है। मिसेज मध्यप्रदेश खिताब भी जीता हिमानी सिंह एक लाइसेंस प्राप्त ज़ुम्बा ट्रेनर और फिटनेस कोच हैं जो ऑनलाइन क्लासेस के जरिए लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग देती हैं। उनकी इस उपलब्धि की शुरुआत वर्ष 2024 में मिसेज मध्य प्रदेश का खिताब जीतने से हुई, वो बताती हैं कि उनके इस सफर में उनके पति शिवेंद्र सिंह (जो कि एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं), उनके बेटे, माता-पिता, सास-ससुर और परिवार ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। इसके अलावा उन्हें उनके मेंटर्स – अंजना मस्कारेनस, कार्ल मस्कारेनस, फर्हा अनवर, डेनिश सर और मनीषा आनंद का मार्गदर्शन भी लगातार मिलता रहा।
भोपाल की फिटनेस इंस्ट्रक्टर हिमानी सिंह ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 खिताब जीता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब उनका सपना आगे इंटरनेशनल खिताब जीतने का है। वह इसके लिए तैयारी भी करेंगी। यह प्रतियोगिता 29 जून को पुणे में हुई थी। जिसका संचालन अंजना मस्कारेनस और कार्ल मस्कारेनस ने किया था। बॉलीवुड अभिनेता तनिषा मुखर्जी और रोहित रॉय इस आयोजन के सेलिब्रिटी जज थे। 53 प्रतिभागियों में गोल्ड कैटेगरी में जीत दर्ज की हिमानी बताती हैं कि प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान उन्हें कई ग्रूमिंग सेशन्स से गुजरना पड़ा, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला और उन्होंने मंच पर बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 53 प्रतिभागी थीं और उम्र के आधार पर उन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया था, जिसमें हिमानी ने गोल्ड कैटेगरी में जीत दर्ज की। सिर्फ सुंदरता नहीं व्यवहार से भी परखा जाता है उन्होंने बताया कि पेजेंट में केवल सुंदरता ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, मंच पर उपस्थिति, संवाद शैली और प्रतिस्पर्धियों के साथ व्यवहार जैसे पहलुओं को भी अहमियत दी जाती है। क्वेश्चन-आंसर राउंड सबसे चुनौतीपूर्ण होता है, जिसमें प्रतिभागियों की सोचने की क्षमता और मंच पर आत्म-स्थिति को परखा जाता है। इस प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार नहीं दिया गया, लेकिन स्पॉन्सर्स की ओर से कई उपहार और ब्रांड कोलैबोरेशन के अवसर प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को संदेश देते हुए कहा, सपनों की कोई उम्र नहीं होती। परिवार की जिम्मेदारियों के साथ भी आप अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। जरूरत सिर्फ जुनून और आत्मविश्वास की है। मिसेज मध्यप्रदेश खिताब भी जीता हिमानी सिंह एक लाइसेंस प्राप्त ज़ुम्बा ट्रेनर और फिटनेस कोच हैं जो ऑनलाइन क्लासेस के जरिए लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग देती हैं। उनकी इस उपलब्धि की शुरुआत वर्ष 2024 में मिसेज मध्य प्रदेश का खिताब जीतने से हुई, वो बताती हैं कि उनके इस सफर में उनके पति शिवेंद्र सिंह (जो कि एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं), उनके बेटे, माता-पिता, सास-ससुर और परिवार ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। इसके अलावा उन्हें उनके मेंटर्स – अंजना मस्कारेनस, कार्ल मस्कारेनस, फर्हा अनवर, डेनिश सर और मनीषा आनंद का मार्गदर्शन भी लगातार मिलता रहा।