हरदा में किसानों को क्रेडिट पर मिलेगी खाद:अच्छी ऋण वसूली वाली समितियों को विपणन संघ देगा खाद, अगली रैक से शुरू होगी व्यवस्था

हरदा जिले के किसानों को राहत देने के लिए विपणन संघ ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिन सहकारी समितियों की ऋण वसूली प्रगति संतोषजनक है, उन्हें आगामी रैक से क्रेडिट पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव भदोरिया ने बताया कि यह व्यवस्था आने वाली खाद रैक से शुरू की जाएगी। समितियों के नियमित किसान इस रैक के बाद अपनी संबंधित समितियों से उधार पर खाद ले सकेंगे। भदोरिया ने कहा कि जिन समितियों की ऋण वसूली की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें सुधार के निर्देश दिए गए हैं ताकि हर समिति में खाद की आपूर्ति सुचारु रूप से हो सके।

हरदा में किसानों को क्रेडिट पर मिलेगी खाद:अच्छी ऋण वसूली वाली समितियों को विपणन संघ देगा खाद, अगली रैक से शुरू होगी व्यवस्था
हरदा जिले के किसानों को राहत देने के लिए विपणन संघ ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिन सहकारी समितियों की ऋण वसूली प्रगति संतोषजनक है, उन्हें आगामी रैक से क्रेडिट पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव भदोरिया ने बताया कि यह व्यवस्था आने वाली खाद रैक से शुरू की जाएगी। समितियों के नियमित किसान इस रैक के बाद अपनी संबंधित समितियों से उधार पर खाद ले सकेंगे। भदोरिया ने कहा कि जिन समितियों की ऋण वसूली की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें सुधार के निर्देश दिए गए हैं ताकि हर समिति में खाद की आपूर्ति सुचारु रूप से हो सके।