दिगंबर वाटरफॉल पर प्रतिबंध के बावजूद पहुंचे सैलानी:5 बाइक पर चालान, एसडीएम बोले- जोखिम भरी जगहों पर न जाएं

सीहोर में मानसून के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के सभी वाटरफॉल और जलाशयों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद दिगंबर वाटरफॉल पर पहुंचे युवकों की 5 बाइकों का पुलिस ने चालान काटा है। बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल पर रोक है। इसके अलावा बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज और नर्मदा तट पर भी जाना मना है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई जारी है। एसडीएम तोमर ने नागरिकों से अपील की है कि वे बांध, तालाब और झरनों जैसी जोखिम वाली जगहों पर न जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ही इन स्थानों पर सैलानियों का जाना रोका गया है। नागरिकों को अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।

दिगंबर वाटरफॉल पर प्रतिबंध के बावजूद पहुंचे सैलानी:5 बाइक पर चालान, एसडीएम बोले- जोखिम भरी जगहों पर न जाएं
सीहोर में मानसून के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले के सभी वाटरफॉल और जलाशयों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद दिगंबर वाटरफॉल पर पहुंचे युवकों की 5 बाइकों का पुलिस ने चालान काटा है। बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल पर रोक है। इसके अलावा बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज और नर्मदा तट पर भी जाना मना है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई जारी है। एसडीएम तोमर ने नागरिकों से अपील की है कि वे बांध, तालाब और झरनों जैसी जोखिम वाली जगहों पर न जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ही इन स्थानों पर सैलानियों का जाना रोका गया है। नागरिकों को अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।