गर्भवती महिला की मदद नहीं की, एंबुलेंस-स्टाफ को मिली माफी:नरसिंहपुर में अफसर ने डांट कर छोड़ा, पुलिया पार नहीं ले गए थे गाड़ी
गर्भवती महिला की मदद नहीं की, एंबुलेंस-स्टाफ को मिली माफी:नरसिंहपुर में अफसर ने डांट कर छोड़ा, पुलिया पार नहीं ले गए थे गाड़ी
नरसिंहपुर के कुम्हड़ी गांव में एक गर्भवती महिला को मामूली बाढ़ के बीच पुलिया पार करने को मजबूर होना पड़ा था। 12 जुलाई को हुई इस घटना में 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने मदद करने से इनकार कर दिया था। 108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक विजय रघुवंशी ने पहले इसे गंभीर असंवेदनशीलता बताया और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। शुक्रवार शाम को जिला प्रबंधक ने बताया कि चालक-परिचालक को अगले दिन ही डांट दिया गया और माफ कर दिया गया। ये है पूरा मामला आरती बाई (26) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाई। सरपंच हेमराज मलाह की मदद से उन्हें गांव से मुख्य सड़क तक लाया गया। एंबुलेंस पुलिया पर रुक गई। चालक और परिचालक ने पानी का बहाना बनाकर आगे जाने से मना कर दिया। परिजन के समझाने पर भी वे नहीं माने। आरती को उनकी बहनों और उपसरपंच दर्शन मलाह ने रेंगते हुए पुलिया पार करवाई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वायरल हुई।
नरसिंहपुर के कुम्हड़ी गांव में एक गर्भवती महिला को मामूली बाढ़ के बीच पुलिया पार करने को मजबूर होना पड़ा था। 12 जुलाई को हुई इस घटना में 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने मदद करने से इनकार कर दिया था। 108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक विजय रघुवंशी ने पहले इसे गंभीर असंवेदनशीलता बताया और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। शुक्रवार शाम को जिला प्रबंधक ने बताया कि चालक-परिचालक को अगले दिन ही डांट दिया गया और माफ कर दिया गया। ये है पूरा मामला आरती बाई (26) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाई। सरपंच हेमराज मलाह की मदद से उन्हें गांव से मुख्य सड़क तक लाया गया। एंबुलेंस पुलिया पर रुक गई। चालक और परिचालक ने पानी का बहाना बनाकर आगे जाने से मना कर दिया। परिजन के समझाने पर भी वे नहीं माने। आरती को उनकी बहनों और उपसरपंच दर्शन मलाह ने रेंगते हुए पुलिया पार करवाई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वायरल हुई।