नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाला पकड़ाया:नर्मदापुरम में आरोपी बच्ची का पड़ोसी निकला; पिता की बाइक रिपेयर शॉप पर मिला था
नर्मदापुरम शहर में 16 साल की एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर घर से भगाने का मामला सामने आया। मामला बुधवार का है। गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। आरोपी मुबीन (22) नर्मदापुरम है। पुलिस ने बताया मुबीन के पिता की बाइक रिपेयर शॉप है। पीड़िता भी उसी के आसपास रहती है। शॉप के माध्यम से ही 16 साल की नाबालिग आरोपी मुबीन के संपर्क में आई। कुछ महीने तक उनके बीच बातचीत होती रही। आरोपी मुबीन ने पीड़िता का शादी करने का झांसा दिया। इसी बहकावे में आकर बुधवार को मुबीन ने पीड़िता को घर से भगाया। घर में पीड़िता के न होने पर परिजन उसे ढूंढते रहे। रात में पीड़िता खुद घर आई और परिजन को सारी घटना बताई। जिसके बाद रात में पीड़िता परिजन के साथ कोतवाली थाने पहुंची। महिला सब इंस्पेक्टर दीपिका लोखंडे ने आरोपी मुबीन के खिलाफ शादी के लिए नाबालिग को झांसा देकर भगाने की धाराओं में केस दर्ज किया।
