*बुढार के अरझुली से खोह पहुंचे चार हाथी,देर रात अनूपपुर के बडहर में प्रवेश करने की बनी संभावना*

अनूपपुर/20 जुलाई/शशिधर अग्रवाल/चार प्रवासी हाथियों का समूह शहडोल जिले के शहडोल एवं बुढार वन परिक्षेत्र की सीमा के क्षेत्रों में निरंतर विचरण करते हुए रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र बुढार के खोह बीट के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे है यह इलाका अनूपपुर जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बड़हर बीट एवं बड़हर गांव के जंगल से लगा हुआ है जिससे रविवार की देर रात चारों हाथियों के बडहर गांव के इलाके में पहुंचने की संभावना बन रही है,इस दौरान बुढार एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए हाथी विचरण क्षेत्र के संभावित इलाकों के ग्रामीणों को शाम होते ही सुरक्षित स्थलों पर रहने की सलाह मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की है। विदित है कि चार हाथियों का समूह विगत 14 जून को कई दिनों तक छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में विचरण करने बाद एक बार फिर से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में प्रवेश कर निरंतर जैतहरी,अनूपपुर,राजेंद्रग्राम से डिंडोरी जिले से उमरिया जिले के घुनघुटी,शहडोल जिले के शहडोल एवं बुढार वन परिक्षेत्र एवं तहसीलों के ग्रामीण अंचलों में दिन के समय वन एवं राजस्व के जंगलों में ठहरने बाद देर रात होने पर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों मे तोड़फोड़ कर,खेत,बाडियों में लगे एवं रखें विभिन्न तरह के खाने की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए शनिवार की देर रात वन परिक्षेत्र बुढार के अरझुली बीट अंतर्गत अरझुली गांव के गर्जनटोला में ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए अंदरूनी क्षेत्र से तुर्री,दलान होकर रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र बुढार के खोह बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं यह क्षेत्र अनूपपुर जिले के अनूपपुर तहसील एवं वन परिक्षेत्र के बड़हर गांव एवं वन बीट के जंगल से लगा हुआ है जिस कारण देर शाम एवं रात को बड़हर क्षेत्र में पहुंचकर विचरण करने की संभावना बन रही है,हाथियों के निरंतर विचरण पर वन परिक्षेत्र बुढार एवं अनूपपुर के वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर निरंतर निगरानी करते हुए देर रात के समय हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहते हुए देर शाम होते ही बीच बस्ती में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की है,एक बार फिर से हाथियों के अनूपपुर जिले में प्रवेश होने की संभावना पर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत एवं परेशान हो रहे हैं क्योंकि एक तरफ बरसात का समय होने गांव के टोला,मोहल्ला में कच्चे-कच्चे मकान होने खेतों में खेती-बांड़ी करने का समय होने पर फिर से हाथियों के द्वारा संपत्तियों के नुकसान किए जाने की आशंका को लेकर ग्रामीण चिंतित है। रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर