सोना-चांदी, नगदी समेत 30 लाख का सामान चोरी:मथुरा दर्शन करने गया था परिवार; घर का ताला तोड़कर की घटना
ओरछा रोड पर बने पेप्टिक टाउन में शनिवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। शिक्षक आरती पाठक का परिवार जन्माष्टमी पर मथुरा दर्शन के लिए गया था। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह परिवार लौटा तो मकान और तिजोरी का ताला टूटा मिला। अंदर पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर सोने-चांदी के भगवान का मंदिर, भगवान की खाने की थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास, पर्सनल ज्वेलरी और 60 हजार रुपए नगद ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। सीएसपी अरुण कुमार सोनी के नेतृत्व में डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में 4-5 चोर दिखाई दिए हैं।सीएसपी सोनी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
