बावनगजा में 27-28 जनवरी को आदिनाथ मोक्ष कल्याणक पर्व:आचार्य विप्रणत सागर का होगा मंगल प्रवेश, शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता भी होगी

बड़वानी के बावनगजा क्षेत्र में आगामी 27-28 जनवरी 2025 को माघ कृष्ण चतुर्दशी के अवसर पर भव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा। यहां विश्व के सबसे बड़े 84 फीट ऊंचे आदिनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान है। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आचार्य विप्रणत सागर जी महाराज 26 जनवरी को क्षेत्र में मंगल प्रवेश करेंगे। ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विनोद दोशी के अनुसार, मेला संयोजक टीम पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटी है। 27 जनवरी को सुबह भगवान का अभिषेक, शांतिधारा और नित्य नियम की पूजा होगी। कल दोपहर में भक्तामर विधान, महिला सम्मान समारोह और शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आचार्यश्री धर्म सभा को संबोधित करेंगे। सभी धार्मिक अनुष्ठान पंडित मौसम जी शास्त्री के मार्गदर्शन में कमल जैन विद्या-पूर्ण म्यूजिकल ग्रुप बड़वाह द्वारा संपन्न होंगे। रात में निमाड़ अंचल की महिलाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।28 जनवरी को तलहटी मंदिर में पूजन के उपरांत भव्य घट यात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। आचार्यश्री के सानिध्य में भगवान का अभिषेक, शांतिधारा और निर्वाण लाडू चढ़ाने की विधि संपन्न होगी। कार्यक्रम का समापन धर्म सभा, साधारण सभा की बैठक और सम्मान समारोह के साथ होगा। मंडल विधान और ध्वजारोहण के पुण्यार्जक तारादेवी दिनेश जी जैन होंगे। कठलाल गुजरात द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा ,भगवान के प्रथम अभिषेक के पुण्यार्जक मनोरमा देवी,मोहन लाल जी,निर्मल जी अग्रवाल राणापुर वाला परिवार द्वारा किया जाएगा। निर्वाण लाडू के पुण्यार्जक शेखर जी जुगल किशोर जी पाटनी परिवार अंजड़ परिवार को प्राप्त हुआ,स्वल्पाहार के पुण्यार्जक महेंद्र जी पाटनी परिवार मानवर,प्रथम दिन के भोजन पुण्यर्जक कांता देवी दया चंद जी पहाड़िया परिवार बड़वानी और द्वितीय दिवस के चंदा बाई नेमीचंद जी संजय जी जैन धामनोद परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की।

बावनगजा में 27-28 जनवरी को आदिनाथ मोक्ष कल्याणक पर्व:आचार्य विप्रणत सागर का होगा मंगल प्रवेश, शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता भी होगी
बड़वानी के बावनगजा क्षेत्र में आगामी 27-28 जनवरी 2025 को माघ कृष्ण चतुर्दशी के अवसर पर भव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा। यहां विश्व के सबसे बड़े 84 फीट ऊंचे आदिनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान है। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आचार्य विप्रणत सागर जी महाराज 26 जनवरी को क्षेत्र में मंगल प्रवेश करेंगे। ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष विनोद दोशी के अनुसार, मेला संयोजक टीम पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटी है। 27 जनवरी को सुबह भगवान का अभिषेक, शांतिधारा और नित्य नियम की पूजा होगी। कल दोपहर में भक्तामर विधान, महिला सम्मान समारोह और शास्त्र सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आचार्यश्री धर्म सभा को संबोधित करेंगे। सभी धार्मिक अनुष्ठान पंडित मौसम जी शास्त्री के मार्गदर्शन में कमल जैन विद्या-पूर्ण म्यूजिकल ग्रुप बड़वाह द्वारा संपन्न होंगे। रात में निमाड़ अंचल की महिलाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।28 जनवरी को तलहटी मंदिर में पूजन के उपरांत भव्य घट यात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। आचार्यश्री के सानिध्य में भगवान का अभिषेक, शांतिधारा और निर्वाण लाडू चढ़ाने की विधि संपन्न होगी। कार्यक्रम का समापन धर्म सभा, साधारण सभा की बैठक और सम्मान समारोह के साथ होगा। मंडल विधान और ध्वजारोहण के पुण्यार्जक तारादेवी दिनेश जी जैन होंगे। कठलाल गुजरात द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा ,भगवान के प्रथम अभिषेक के पुण्यार्जक मनोरमा देवी,मोहन लाल जी,निर्मल जी अग्रवाल राणापुर वाला परिवार द्वारा किया जाएगा। निर्वाण लाडू के पुण्यार्जक शेखर जी जुगल किशोर जी पाटनी परिवार अंजड़ परिवार को प्राप्त हुआ,स्वल्पाहार के पुण्यार्जक महेंद्र जी पाटनी परिवार मानवर,प्रथम दिन के भोजन पुण्यर्जक कांता देवी दया चंद जी पहाड़िया परिवार बड़वानी और द्वितीय दिवस के चंदा बाई नेमीचंद जी संजय जी जैन धामनोद परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रदान की।