बारिश में नाले में पानी भरने से रास्ता बंद:बुरहानपुर के मोहद में स्कूली बच्चों की मुसीबत, पुलिया निर्माण की मांग अब तक अधूरी
बुरहानपुर के ग्राम मोहद में स्कूली बच्चों को रोजाना एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। मोहद से बोरखी बलड़ी मार्ग पर स्थित नाले में बारिश का पानी जमा है। इस कारण अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल तक छोड़ने जाना पड़ रहा है। ग्रामीण लंबे समय से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया था। लोक निर्माण विभाग ने कलेक्टर के माध्यम से 400 मीटर सड़क और पुलिया निर्माण का एक करोड़ रुपये का प्रस्ताव विभाग को भेजा है। हालांकि, अभी तक इसे स्वीकृति नहीं मिली है। बारिश के दौरान नाले में अधिक पानी भर जाता ग्राम के कैलाश तलवारे और मधुकर मेंबर के अनुसार बारिश के दौरान नाले में अधिक पानी भर जाता है। इससे मोहद और बोरखी बलड़ी के बीच संपर्क टूट जाता है। बीमार व्यक्तियों को खटिया पर ले जाने की नौबत आती है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अश्विनी सोनरिश ने बताया कि प्रस्ताव को इंदौर लोनिवि को भेजा गया है। वहां से यह भोपाल भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल भी यह समस्या सामने आई थी।
