नरसिंहपुर में 15 चोरी के मामलों का आरोपी गिरफ्तार:सालीचौका में किराना सामान चुराने वाला पकड़ाया, 25 हजार का माल बरामद

गाडरवारा पुलिस ने सालीचौका क्षेत्र में हुई किराना दुकान की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने करेली निवासी रमेश उर्फ भूरा रजक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 13 सितंबर की रात को दुकान से सामान चोरी किया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया है कि आरोपी पर पहले से 15 चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से 25 हजार रुपए का चोरी किया हुआ किराना सामान बरामद किया है। आरोपी ट्रेन से यात्रा कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से रिमांड पर पूछताछ कर रही है। सालीचौका पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Sep 20, 2025 - 14:36
 0  4
नरसिंहपुर में 15 चोरी के मामलों का आरोपी गिरफ्तार:सालीचौका में किराना सामान चुराने वाला पकड़ाया, 25 हजार का माल बरामद
गाडरवारा पुलिस ने सालीचौका क्षेत्र में हुई किराना दुकान की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने करेली निवासी रमेश उर्फ भूरा रजक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 13 सितंबर की रात को दुकान से सामान चोरी किया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया है कि आरोपी पर पहले से 15 चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से 25 हजार रुपए का चोरी किया हुआ किराना सामान बरामद किया है। आरोपी ट्रेन से यात्रा कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से रिमांड पर पूछताछ कर रही है। सालीचौका पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।