दुकान की छत पर करंट लगने से कर्मचारी की मौत:दुकान की छत पर काम करते वक्त करंट लगा, बचाने गई मालिक की बेटी झटका खाकर गिरी
दुकान की छत पर करंट लगने से कर्मचारी की मौत:दुकान की छत पर काम करते वक्त करंट लगा, बचाने गई मालिक की बेटी झटका खाकर गिरी
सतना के आजाद चौक स्थित एक दुकान में बुधवार को करंट लगने से 50 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भैंसा खाना निवासी उदयभान रजक के रूप में हुई है। उदयभान पिछले कई सालों से गुरमुख पंजवानी की दुकान पर काम करता था। बुधवार को भी वह रोजाना की तरह दुकान पहुंचा। शाम को दुकान मालिक ने उसे छत पर कुछ काम करने के लिए भेजा। वहां लोहे के एंगल पर उतरे
करंट की चपेट में आने से उदयभान तड़पने लगा। मालिक की बेटी को भी लगा करंट
उसी समय दुकान मालिक की 18 वर्षीय बेटी ने उदयभान को बचाने का प्रयास किया। उसने उदयभान को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट का झटका खाकर दूर जा गिरी। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मेन बोर्ड से बिजली सप्लाई बंद की और उदयभान को एंगल से अलग किया। घायल उदयभान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सतना के आजाद चौक स्थित एक दुकान में बुधवार को करंट लगने से 50 वर्षीय कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान भैंसा खाना निवासी उदयभान रजक के रूप में हुई है। उदयभान पिछले कई सालों से गुरमुख पंजवानी की दुकान पर काम करता था। बुधवार को भी वह रोजाना की तरह दुकान पहुंचा। शाम को दुकान मालिक ने उसे छत पर कुछ काम करने के लिए भेजा। वहां लोहे के एंगल पर उतरे
करंट की चपेट में आने से उदयभान तड़पने लगा। मालिक की बेटी को भी लगा करंट
उसी समय दुकान मालिक की 18 वर्षीय बेटी ने उदयभान को बचाने का प्रयास किया। उसने उदयभान को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट का झटका खाकर दूर जा गिरी। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मेन बोर्ड से बिजली सप्लाई बंद की और उदयभान को एंगल से अलग किया। घायल उदयभान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।