मंदसौर के 4 घंटे बिजली कटौती:मेंटेनेंस काम के चलते सुबह से दोपहर तक बिजली गुल
मंदसौर के कुछ इलाकों में गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को सुबह चार घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। यह बंदी नंबर 4 फीडर पर रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के कारण होगी। बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे यश नगर, गोल्डन टाउनशिप, जिंदत विहार, जिन कुशल विहार और सांवरिया विहार के कुछ हिस्से प्रभावित होंगे।विद्युत विभाग ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा किया जा सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
