युवक से मारपीट, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल आरोप:मऊगंज में दो लोगों पर मामला दर्ज, कुत्ते को मारने को लेकर हुआ विवाद

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी चमढिया गांव में शुक्रवार को एक युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। फरियादी लवी साकेत (20) ने अपने गांव के ही दो लोगों पर यह आरोप लगाया है। लवी साकेत ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठा था, तभी गांव के सुनील साहू और सतीश उर्फ मिट्ठू साहू ने उसके पालतू कुत्ते को डंडा मार दिया। जब लवी ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी सुनील साहू ने लवी के सिर पर डंडा मारा, जिससे उसे गंभीर चोट आई। सतीश साहू ने भी डंडे और मुक्कों से हमला किया। शोर सुनकर श्यामलाल साकेत और विनोद कुमार साकेत ने बीच-बचाव किया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। दाहिने हाथ के पंजे और दाहिने पैर के घुटने में आईं चोट फरियादी ने बताया कि उसे सिर, दाहिने हाथ के पंजे और दाहिने पैर के घुटने के नीचे चोटें आई हैं। नईगढ़ी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित के बयान के आधार पर मारपीट और धमकी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Oct 17, 2025 - 13:03
 0  0
युवक से मारपीट, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल आरोप:मऊगंज में दो लोगों पर मामला दर्ज, कुत्ते को मारने को लेकर हुआ विवाद
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी चमढिया गांव में शुक्रवार को एक युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। फरियादी लवी साकेत (20) ने अपने गांव के ही दो लोगों पर यह आरोप लगाया है। लवी साकेत ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठा था, तभी गांव के सुनील साहू और सतीश उर्फ मिट्ठू साहू ने उसके पालतू कुत्ते को डंडा मार दिया। जब लवी ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी सुनील साहू ने लवी के सिर पर डंडा मारा, जिससे उसे गंभीर चोट आई। सतीश साहू ने भी डंडे और मुक्कों से हमला किया। शोर सुनकर श्यामलाल साकेत और विनोद कुमार साकेत ने बीच-बचाव किया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। दाहिने हाथ के पंजे और दाहिने पैर के घुटने में आईं चोट फरियादी ने बताया कि उसे सिर, दाहिने हाथ के पंजे और दाहिने पैर के घुटने के नीचे चोटें आई हैं। नईगढ़ी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित के बयान के आधार पर मारपीट और धमकी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।