झाबुआ में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वाले दो व्यापारी गिरफ्तार:रहवासी इलाके में ब्रिकी पर हुई कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किए अवैध पटाखे
झाबुआ पुलिस ने शुक्रवार को शहर के रहवासी इलाके से अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। दीपावली त्योहार के मद्देनजर अप्रिय घटनाओं को रोकने के मकसद से यह कार्रवाई की गई। दो व्यापारियों को किया गिरफ्तार कोतवाली थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे ने बताया कि पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह गुर्जर ने अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत, झाबुआ बस स्टैंड के पास रहवासी इलाके में दो व्यापारियों द्वारा पटाखे बेचने की सूचना मिली थी। बिना लाइसेंस पटाखा व्यापारियों के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पटाखों को जब्त किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले भी झाबुआ नगर में अवैध पटाखों का एक भंडारण जब्त किया गया था।
