पारदी गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 6 चोरी की बाइकें मिलीं:करीला मंदिर के दर्शन किए वहीं से दो बाइक चुरा लीं, 9 साथी फरार

अशोकनगर की बहादुरपुर थाना पुलिस ने पारदी गैंग के एक सदस्य राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 71 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके 9 फरार साथियों द्वारा छोड़ी गई 6 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। बरामद संपत्ति की कुल कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सूचना मिली थी कि कुछ लोग माधौगढ़ से कच्ची शराब मोटरसाइकिलों से लेकर करीला मंदिर मार्ग से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह कछुवाह के नेतृत्व में एक टीम ने अथाईखेड़ा के पास घेराबंदी की। गुना का रहने वाला है आरोपी, शराब और चोरी की बाइक जब्त भादोन की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका गया। चालक की पहचान गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम कनारी निवासी राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल से दो प्लास्टिक के केनों में भरी 71 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल भी करीब एक साल पहले चोरी की गई थी। करीला से चुराई थीं 2 मोटरसाइकिलें राजाबाबू ने यह भी बताया कि वह अपने साथियों खलनायक, रोहित, फिरोज, रिक्की, अमित, गुज्जर, शिवकुमार, राधे और रूद्र पारदी (सभी कनारी व खेड़जा, थाना धरनावदा, जिला गुना निवासी) के साथ करीला मंदिर दर्शन करने आया था। दर्शन के दौरान उन्होंने करीला मंदिर और आसपास के गांवों से दो मोटरसाइकिलें चुराई थीं। बाद में सभी आरोपी माधौगढ़ क्षेत्र में कच्ची शराब लेकर लौट रहे थे। 6 चोरी की बाइकें बरामद, भोपाल-राजगढ़ से हुई थी चोरी पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार हुए आरोपी अपने पीछे 6 मोटरसाइकिलें छोड़ गए। ये बरामद की गई 6 मोटरसाइकिलें भोपाल, राजगढ़ और गुना जिलों से चोरी की गई थीं। बदमाशों पर पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। बरामद संपत्ति (शराब और बाइक) की कुल कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए आंकी गई है। गांव वालों ने पुलिस का किया सहयोग बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह कछुवाह ने बताया कि फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। बिलाखेड़ा, बिलाखेड़ी और फुटेरा गांव के लोगों ने खेतों में तलाश में पुलिस का सहयोग किया।

पारदी गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 6 चोरी की बाइकें मिलीं:करीला मंदिर के दर्शन किए वहीं से दो बाइक चुरा लीं, 9 साथी फरार
अशोकनगर की बहादुरपुर थाना पुलिस ने पारदी गैंग के एक सदस्य राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 71 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके 9 फरार साथियों द्वारा छोड़ी गई 6 चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। बरामद संपत्ति की कुल कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सूचना मिली थी कि कुछ लोग माधौगढ़ से कच्ची शराब मोटरसाइकिलों से लेकर करीला मंदिर मार्ग से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह कछुवाह के नेतृत्व में एक टीम ने अथाईखेड़ा के पास घेराबंदी की। गुना का रहने वाला है आरोपी, शराब और चोरी की बाइक जब्त भादोन की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका गया। चालक की पहचान गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम कनारी निवासी राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल से दो प्लास्टिक के केनों में भरी 71 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल भी करीब एक साल पहले चोरी की गई थी। करीला से चुराई थीं 2 मोटरसाइकिलें राजाबाबू ने यह भी बताया कि वह अपने साथियों खलनायक, रोहित, फिरोज, रिक्की, अमित, गुज्जर, शिवकुमार, राधे और रूद्र पारदी (सभी कनारी व खेड़जा, थाना धरनावदा, जिला गुना निवासी) के साथ करीला मंदिर दर्शन करने आया था। दर्शन के दौरान उन्होंने करीला मंदिर और आसपास के गांवों से दो मोटरसाइकिलें चुराई थीं। बाद में सभी आरोपी माधौगढ़ क्षेत्र में कच्ची शराब लेकर लौट रहे थे। 6 चोरी की बाइकें बरामद, भोपाल-राजगढ़ से हुई थी चोरी पुलिस जांच में सामने आया है कि फरार हुए आरोपी अपने पीछे 6 मोटरसाइकिलें छोड़ गए। ये बरामद की गई 6 मोटरसाइकिलें भोपाल, राजगढ़ और गुना जिलों से चोरी की गई थीं। बदमाशों पर पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं। बरामद संपत्ति (शराब और बाइक) की कुल कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए आंकी गई है। गांव वालों ने पुलिस का किया सहयोग बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह कछुवाह ने बताया कि फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। बिलाखेड़ा, बिलाखेड़ी और फुटेरा गांव के लोगों ने खेतों में तलाश में पुलिस का सहयोग किया।