अधिवक्ता के खिलाफ वसूली की रिपोर्ट, केस

कोरबा | शहर के अधिवक्ता के खिलाफ भाजपा के पुरानी बस्ती वार्ड संयोजक की रिपोर्ट पर मानिकपुर चौकी में जबरन वसूली का केस दर्ज किया गया है। शहर के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 4 निवासी शत्रुघ्न सिंह राजपूत भाजपा का वार्ड संयोजक है। राजपूत ने मानिकपुर डिपरापारा निवासी अधिवक्ता दिलीप मिरी के खिलाफ शुक्रवार को मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट लिखाई है। राजपूत की दादरखुर्द के डिपरापारा में पुस्तैनी जमीन है। उक्त जमीन के संबंध में कार्य कराने के नाम पर दिलीप मिरी ने 2 लाख 20 हजार रुपए वसूली की, जिसके अलावा अतिरिक्त भुगतान करने को कहा। प्रार्थी ने कहा मना करने पर मिरी द्वारा झूठे व जातिगत मामले में फंसाने की साजिश की जा रही है। पुस्तैनी जमीन पर जाने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है।

Nov 16, 2025 - 06:40
 0  0
अधिवक्ता के खिलाफ वसूली की रिपोर्ट, केस
कोरबा | शहर के अधिवक्ता के खिलाफ भाजपा के पुरानी बस्ती वार्ड संयोजक की रिपोर्ट पर मानिकपुर चौकी में जबरन वसूली का केस दर्ज किया गया है। शहर के पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 4 निवासी शत्रुघ्न सिंह राजपूत भाजपा का वार्ड संयोजक है। राजपूत ने मानिकपुर डिपरापारा निवासी अधिवक्ता दिलीप मिरी के खिलाफ शुक्रवार को मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट लिखाई है। राजपूत की दादरखुर्द के डिपरापारा में पुस्तैनी जमीन है। उक्त जमीन के संबंध में कार्य कराने के नाम पर दिलीप मिरी ने 2 लाख 20 हजार रुपए वसूली की, जिसके अलावा अतिरिक्त भुगतान करने को कहा। प्रार्थी ने कहा मना करने पर मिरी द्वारा झूठे व जातिगत मामले में फंसाने की साजिश की जा रही है। पुस्तैनी जमीन पर जाने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती है।