युवा उत्सव 2025-26 का जिलास्तरीय आयोजन 9 को

धमतरी | खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। युवा उत्सव में इस वर्ष आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष तक 18 से 40 वर्ष तक यह आयोजन जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होगा। इसमें 14 सांस्कृतिक विधाएं- लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा, रॉकबैंड, धमतरी जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी में किया जाना प्रस्तावित है। जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी, बीईओ कार्यालय, खेल विभाग रुद्री में पंजीयन करा सकते हैं। ‘माई भारत युवा पेर्टल’ में भी पंजीयन करा सकते हैं। जिले के इच्छुक शामिल होने वाले प्रतिभागी पंजीयन फार्म के साथ दो फोटो, जाति-निवास, आधार, बैंक पास बुक की एवं अन्य जरूरी दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करेंगे।

युवा उत्सव 2025-26 का जिलास्तरीय आयोजन 9 को
धमतरी | खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। युवा उत्सव में इस वर्ष आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष तक 18 से 40 वर्ष तक यह आयोजन जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होगा। इसमें 14 सांस्कृतिक विधाएं- लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा, रॉकबैंड, धमतरी जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी में किया जाना प्रस्तावित है। जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी, बीईओ कार्यालय, खेल विभाग रुद्री में पंजीयन करा सकते हैं। ‘माई भारत युवा पेर्टल’ में भी पंजीयन करा सकते हैं। जिले के इच्छुक शामिल होने वाले प्रतिभागी पंजीयन फार्म के साथ दो फोटो, जाति-निवास, आधार, बैंक पास बुक की एवं अन्य जरूरी दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करेंगे।