दुष्कर्म का आरोपी सलमान 10 दिन की रिमांड पर:शॉर्ट एनकाउंटर में हुआ था घायल, बच्ची के पिता बोले अभी आधा न्याय

रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर मिला है। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद आरोपी को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां भोपाल से मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद रायसेन पुलिस को आरोपी की 10 दिन की रिमांड मिली। पुलिस ने इससे भी अधिक दिन की रिमांड मांगी थी। आरोपी और पुलिस की तरफ से हुए दो दो फायर आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला के अनुसार, रायसेन पुलिस आरोपी को रात में गौहरगंज ला रही थी। किरात नगर के पास जिस स्कॉर्पियो में आरोपी था, वह पंचर हो गई। आरोपी को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी सलमान ने सुल्तानगंज के थाना प्रभारी श्याम राज की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। आरोपी ने पुलिस पर दो फायर भी किए, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर दो गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली सलमान के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी की सर्जरी की गई एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि गोली लगने के बाद शुक्रवार दोपहर में आरोपी की सर्जरी की गई। फिलहाल, उसके स्वास्थ्य को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया है। शुक्रवार को हुई सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर है। 6 दिन से था फरार आरोपी सलमान 21 नवंबर को 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद फरार हो गया था और 6 दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। इस घटना के बाद गौहरगंज सहित पूरे जिले में लोगों द्वारा आरोपी को फांसी और एनकाउंटर की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे थे। घटना के 6 दिन बाद गुरुवार रात करीब 11.20 बजे भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र से आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे रायसेन पुलिस को सौंपा गया। अभी अधूरा न्याय मिला है पीड़ित बच्ची के पिता पीड़ित बच्ची के पिता सहित हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अभी आधा न्याय मिला है। उनका मानना है कि आरोपी को फांसी की सजा मिलने के बाद ही उन्हें पूर्ण न्याय मिलेगा। पुलिस की 20 टीम में कर रही थी आरोपी की तलाश घटना के बाद से ही तत्कालीन एसपी पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस की टीम में पूरे जिले में आरोपी को दिन-रात तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस के द्वारा गोहरगंज औबेदुल्लागंज भोजपुर और सुल्तानपुर के जंगलों की खाक छान मारी थी पर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगता इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए रायसेन एसपी को भोपाल पीएचक्यू में अटैच कर दिया था और आशुतोष गुप्ता को रायसेन जिले की कमान सोप थी उनके द्वारा गुरुवार दोपहर में ही कार्यभार संभालने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गए थे। सकल हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन आज फांसी की मांग को लेकर रायसेन जिला मुख्यालय के आदर्श कन्या स्कूल ग्राउंड पर आज शनिवार को शक्ल हिंदू समाज की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा धरना सुबह 11 से शुरू होगा इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन सहित लोग इस धरने में शामिल होकर आरोपी सलमान को फांसी देने की मांग करेंगे। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... पिता बोले- दरिंदे के पैर नहीं, सीने में मारना थी गोली सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर की खबर उसके गांव पहुंची, तो पिता का कहना था- सलमान के पैर में नहीं, उसके सीने में गोली मारना चाहिए थी। बच्ची के नाना-नानी, बार-बार यही कहते रहे कि जिसने उनकी फूल-सी बच्ची को जीते-जी मौत दी, उसे किसी भी तरह की रियायत क्यों मिली? पूरी खबर पढ़ें... MP में बच्ची से रेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर:पुलिस की पंक्चर गाड़ी से कूदकर भाग रहा था मध्य प्रदेश के रायसेन में 6 साल की बच्ची से रेप करने का आरोपी सलमान गुरुवार देर रात शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस जब उसे गौहरगंज ले जा रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को उसे पैर में गोली मारना पड़ी। आरोपी का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पूरी खबर पढ़ें...

दुष्कर्म का आरोपी सलमान 10 दिन की रिमांड पर:शॉर्ट एनकाउंटर में हुआ था घायल, बच्ची के पिता बोले अभी आधा न्याय
रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी सलमान 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर मिला है। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद आरोपी को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां भोपाल से मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद रायसेन पुलिस को आरोपी की 10 दिन की रिमांड मिली। पुलिस ने इससे भी अधिक दिन की रिमांड मांगी थी। आरोपी और पुलिस की तरफ से हुए दो दो फायर आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला के अनुसार, रायसेन पुलिस आरोपी को रात में गौहरगंज ला रही थी। किरात नगर के पास जिस स्कॉर्पियो में आरोपी था, वह पंचर हो गई। आरोपी को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी सलमान ने सुल्तानगंज के थाना प्रभारी श्याम राज की पिस्टल छीन ली और भागने लगा। आरोपी ने पुलिस पर दो फायर भी किए, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर दो गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली सलमान के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी की सर्जरी की गई एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि गोली लगने के बाद शुक्रवार दोपहर में आरोपी की सर्जरी की गई। फिलहाल, उसके स्वास्थ्य को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया है। शुक्रवार को हुई सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर है। 6 दिन से था फरार आरोपी सलमान 21 नवंबर को 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद फरार हो गया था और 6 दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। इस घटना के बाद गौहरगंज सहित पूरे जिले में लोगों द्वारा आरोपी को फांसी और एनकाउंटर की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे थे। घटना के 6 दिन बाद गुरुवार रात करीब 11.20 बजे भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र से आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे रायसेन पुलिस को सौंपा गया। अभी अधूरा न्याय मिला है पीड़ित बच्ची के पिता पीड़ित बच्ची के पिता सहित हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अभी आधा न्याय मिला है। उनका मानना है कि आरोपी को फांसी की सजा मिलने के बाद ही उन्हें पूर्ण न्याय मिलेगा। पुलिस की 20 टीम में कर रही थी आरोपी की तलाश घटना के बाद से ही तत्कालीन एसपी पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस की टीम में पूरे जिले में आरोपी को दिन-रात तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस के द्वारा गोहरगंज औबेदुल्लागंज भोजपुर और सुल्तानपुर के जंगलों की खाक छान मारी थी पर आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगता इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए रायसेन एसपी को भोपाल पीएचक्यू में अटैच कर दिया था और आशुतोष गुप्ता को रायसेन जिले की कमान सोप थी उनके द्वारा गुरुवार दोपहर में ही कार्यभार संभालने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गए थे। सकल हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन आज फांसी की मांग को लेकर रायसेन जिला मुख्यालय के आदर्श कन्या स्कूल ग्राउंड पर आज शनिवार को शक्ल हिंदू समाज की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा धरना सुबह 11 से शुरू होगा इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठन सहित लोग इस धरने में शामिल होकर आरोपी सलमान को फांसी देने की मांग करेंगे। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... पिता बोले- दरिंदे के पैर नहीं, सीने में मारना थी गोली सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर की खबर उसके गांव पहुंची, तो पिता का कहना था- सलमान के पैर में नहीं, उसके सीने में गोली मारना चाहिए थी। बच्ची के नाना-नानी, बार-बार यही कहते रहे कि जिसने उनकी फूल-सी बच्ची को जीते-जी मौत दी, उसे किसी भी तरह की रियायत क्यों मिली? पूरी खबर पढ़ें... MP में बच्ची से रेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर:पुलिस की पंक्चर गाड़ी से कूदकर भाग रहा था मध्य प्रदेश के रायसेन में 6 साल की बच्ची से रेप करने का आरोपी सलमान गुरुवार देर रात शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस जब उसे गौहरगंज ले जा रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को उसे पैर में गोली मारना पड़ी। आरोपी का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। पूरी खबर पढ़ें...