फॉर्च्यूनर से बच्चों को कुचला..प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर FIR:बेटे के क्रियाकर्म में व्यस्त था परिवार, तीन दिन बाद केस दर्ज;पिता बोला-हमें थाने से लौटाया

दुर्ग में 29 नवंबर को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर के चपेट में आए 12 साल के टाकेश्वर साहू की मौत हो गई थी। इस मामले में 2 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई। तीन दिन बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर एफआईआर लिखी गई। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, टाकेश्वर साहू के पिता रोहित साहू का कहना है कि मुझे थाने से कॉल आया था, मैंने बताया था कि मैं क्रियाकर्म में राजिम आया हूं। जब हम एफआईआर दर्ज करवाने थाने गए तो हमें लौटा दिया गया था। हादसे से जुड़ी ये 3 तस्वीरें देखिए... सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली जब हादसा हुआ उस वक्त वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंचे। बच्चों की हालत देखकर वाहन मालिक ही बच्चे को अस्पताल लेकर गए। लेकिन पुलिस ने उस दिन सामान्य एक्सीडेंट का भी केस दर्ज नहीं किया। इधर, परिजनों का कहना है कि शाम को 7.30 से 8 बजे के बीच दोनों बच्चों के परिजन एफआईआर दर्ज करवाने गए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें ये कहकर लौटा दिया की अभी रिपोर्ट नहीं आएगी। लेकिन पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी वैभव शास्त्री की शिकायत पर केवल सामान्य धारा लगाई है। वहीं इसमें नामजद की बजाय वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानिए प्रत्यक्षदर्शी ने क्या लिखवाया है एफआईआर में मैं हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर में रहता हूं। फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर का काम करता हूं। 29 नवंबर दोपहर करीब 2 बजे मैं अपने घर हर्षित नियो सिटी से निकल कर रोड में पहुंचा था। तभी देखा कि दो बच्चे जिसमें टाकेश्वर साहू पिता रोहित साहू और प्रहलाद यदु पिता ईश्वर यदु दोनों एक ही साइकिल से अमलेश्वर तरफ से आ रहे थे। साइकिल को टांकेश्वर चला रहा था। तभी मोतीपुर की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर (CG 08 AW 9300) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों बच्चों को साइकिल सहित टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बच्चे गिर पड़े। उन्हें फौरन इलाज के लिए रायपुर के वात्सल्य अस्पताल और मेकाहारा ले जाया गया। इलाज के दौरान टांकेश्वर की मौत हो गई। जबकि प्रहलाद यदु घायल है और उसका उपचार जारी है। परिजन अस्पताल में मौजूद हैं, जिन्हें मैं देखकर आया हूं। टांकेश्वर के परिजन शोकाकुल होने के कारण अंतिम क्रियाकर्म में शामिल नहीं हो पाए। घटना के समय मैं वहीं उपस्थित था और अपनी आंखों से पूरी घटना देखी है। इसलिए रिपोर्ट दर्ज करवाता हूं। पिता बोले- बेटा मेरा है तो वो कौन होता है एफआईआर करवाने वाला पिता रोहित साहू ने कहा कि मेरे बेटे के मामले में जिस वैभव शास्त्री की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, मैं उसे जानता भी नहीं हूं। मैं अंतिम क्रियाकर्म के लिए राजिम गया हुआ था। थाना से मुझे कई बार कॉल आया, लेकिन मैं बेटे के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम छोड़कर कैसे आ सकता था? हम जब शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे तो हमें मना कर दिया गया था। कहा गया कि रिपोर्ट नहीं आएगी तो मामला दर्ज नहीं करेंगे। लेकिन जब मैं क्रियाकर्म में व्यस्त था, तभी किसी दूसरे व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया, जबकि उसे मैं जानता भी नहीं हूं। बेटा मेरा है, तो एफआईआर करवाने वाला वह कौन होता है? न्याय मिलने तक मैं शांत नहीं बैठूंगा। मृतक बच्चे के चाचा ने कहा- हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई इस मामले में मृतक टाकेश्वर के दोमन साहू चाचा का कहना है कि हम जब अस्पताल से लौटे तो सीधा थाने गए। एफआईआर दर्ज करने की मांग की। लेकिन वहां के पुलिस वालों ने कहा कि जब तक मेकाहारा से एमटी वाला रिपोर्ट नहीं आएगा तब तक लोग एफआईआर नहीं करेंगे। हमें वापस लौटा दिया गया, हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। ये कहा कि जैसे ही रिपोर्ट आएगी तो आप लोग को बुलवाएंगे। हमें पुलिस-प्रशासन से केवल न्याय की मांग कर रहे हैं। जैसे हमारे धर का बच्चा गया है वैसे ही उनको सजा मिलनी चाहिए। टीआई बोले - परिजन क्रियाकर्म में राजिम गए थे अमलेश्वर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि शिकायतकर्ता पड़ोसी है, प्रत्यक्षदर्शी है। मृतक बच्चे के परिजन क्रियाक्रम के लिए राजिम गए हुए थे। दूसरे बच्चे के परिजन अस्पताल में हैं। प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। कल पीएम रिपोर्ट भी आ जाएगा। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी वाहन मालिक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। बाद में उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। ........................................ इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... फॉर्च्यूनर से 2 बच्चों को कुचलने का LIVE VIDEO:टक्कर से 2 फीट हवा में उछले, 20-30 मीटर घसिटाए, एक की मौत, दूसरा वेंटिलेटर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने साइकिल सवार 2 बच्चों को कुचल दिया, जिससे एक बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक है। बच्चा वेंटिलेटर पर है। घायल बच्चे के सिर में गहरी चोटें आई हैं। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

फॉर्च्यूनर से बच्चों को कुचला..प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर FIR:बेटे के क्रियाकर्म में व्यस्त था परिवार, तीन दिन बाद केस दर्ज;पिता बोला-हमें थाने से लौटाया
दुर्ग में 29 नवंबर को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर के चपेट में आए 12 साल के टाकेश्वर साहू की मौत हो गई थी। इस मामले में 2 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई। तीन दिन बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर एफआईआर लिखी गई। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, टाकेश्वर साहू के पिता रोहित साहू का कहना है कि मुझे थाने से कॉल आया था, मैंने बताया था कि मैं क्रियाकर्म में राजिम आया हूं। जब हम एफआईआर दर्ज करवाने थाने गए तो हमें लौटा दिया गया था। हादसे से जुड़ी ये 3 तस्वीरें देखिए... सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली जब हादसा हुआ उस वक्त वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंचे। बच्चों की हालत देखकर वाहन मालिक ही बच्चे को अस्पताल लेकर गए। लेकिन पुलिस ने उस दिन सामान्य एक्सीडेंट का भी केस दर्ज नहीं किया। इधर, परिजनों का कहना है कि शाम को 7.30 से 8 बजे के बीच दोनों बच्चों के परिजन एफआईआर दर्ज करवाने गए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें ये कहकर लौटा दिया की अभी रिपोर्ट नहीं आएगी। लेकिन पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी वैभव शास्त्री की शिकायत पर केवल सामान्य धारा लगाई है। वहीं इसमें नामजद की बजाय वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानिए प्रत्यक्षदर्शी ने क्या लिखवाया है एफआईआर में मैं हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर में रहता हूं। फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर का काम करता हूं। 29 नवंबर दोपहर करीब 2 बजे मैं अपने घर हर्षित नियो सिटी से निकल कर रोड में पहुंचा था। तभी देखा कि दो बच्चे जिसमें टाकेश्वर साहू पिता रोहित साहू और प्रहलाद यदु पिता ईश्वर यदु दोनों एक ही साइकिल से अमलेश्वर तरफ से आ रहे थे। साइकिल को टांकेश्वर चला रहा था। तभी मोतीपुर की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर (CG 08 AW 9300) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों बच्चों को साइकिल सहित टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बच्चे गिर पड़े। उन्हें फौरन इलाज के लिए रायपुर के वात्सल्य अस्पताल और मेकाहारा ले जाया गया। इलाज के दौरान टांकेश्वर की मौत हो गई। जबकि प्रहलाद यदु घायल है और उसका उपचार जारी है। परिजन अस्पताल में मौजूद हैं, जिन्हें मैं देखकर आया हूं। टांकेश्वर के परिजन शोकाकुल होने के कारण अंतिम क्रियाकर्म में शामिल नहीं हो पाए। घटना के समय मैं वहीं उपस्थित था और अपनी आंखों से पूरी घटना देखी है। इसलिए रिपोर्ट दर्ज करवाता हूं। पिता बोले- बेटा मेरा है तो वो कौन होता है एफआईआर करवाने वाला पिता रोहित साहू ने कहा कि मेरे बेटे के मामले में जिस वैभव शास्त्री की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, मैं उसे जानता भी नहीं हूं। मैं अंतिम क्रियाकर्म के लिए राजिम गया हुआ था। थाना से मुझे कई बार कॉल आया, लेकिन मैं बेटे के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम छोड़कर कैसे आ सकता था? हम जब शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे तो हमें मना कर दिया गया था। कहा गया कि रिपोर्ट नहीं आएगी तो मामला दर्ज नहीं करेंगे। लेकिन जब मैं क्रियाकर्म में व्यस्त था, तभी किसी दूसरे व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया, जबकि उसे मैं जानता भी नहीं हूं। बेटा मेरा है, तो एफआईआर करवाने वाला वह कौन होता है? न्याय मिलने तक मैं शांत नहीं बैठूंगा। मृतक बच्चे के चाचा ने कहा- हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई इस मामले में मृतक टाकेश्वर के दोमन साहू चाचा का कहना है कि हम जब अस्पताल से लौटे तो सीधा थाने गए। एफआईआर दर्ज करने की मांग की। लेकिन वहां के पुलिस वालों ने कहा कि जब तक मेकाहारा से एमटी वाला रिपोर्ट नहीं आएगा तब तक लोग एफआईआर नहीं करेंगे। हमें वापस लौटा दिया गया, हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। ये कहा कि जैसे ही रिपोर्ट आएगी तो आप लोग को बुलवाएंगे। हमें पुलिस-प्रशासन से केवल न्याय की मांग कर रहे हैं। जैसे हमारे धर का बच्चा गया है वैसे ही उनको सजा मिलनी चाहिए। टीआई बोले - परिजन क्रियाकर्म में राजिम गए थे अमलेश्वर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि शिकायतकर्ता पड़ोसी है, प्रत्यक्षदर्शी है। मृतक बच्चे के परिजन क्रियाक्रम के लिए राजिम गए हुए थे। दूसरे बच्चे के परिजन अस्पताल में हैं। प्रत्यक्षदर्शी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। कल पीएम रिपोर्ट भी आ जाएगा। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी वाहन मालिक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। बाद में उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। ........................................ इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... फॉर्च्यूनर से 2 बच्चों को कुचलने का LIVE VIDEO:टक्कर से 2 फीट हवा में उछले, 20-30 मीटर घसिटाए, एक की मौत, दूसरा वेंटिलेटर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने साइकिल सवार 2 बच्चों को कुचल दिया, जिससे एक बच्चे की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक है। बच्चा वेंटिलेटर पर है। घायल बच्चे के सिर में गहरी चोटें आई हैं। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...