शाकम्बरी प्लांट और कोलवाशरी में कन्वेयर बेल्ट चलाने पर प्रतिबंध:रायगढ़ के प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर मिली खामियां, इसलिए होते हैं हादसे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के उद्योगों में कई कमियां देखने को मिलती हैं। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। ऐसे में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शाकम्बरी स्टील प्लांट और कोल वाशरी का निरीक्षण किया। जहां कन्वेयर बेल्ट के संचालन में कई कमियां पाई गईं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने तक इसके संचालन पर रोक लगा दी गई है। मां शाकाम्बरी स्टील लिमिटेड के स्पंज आयरन प्लांट और कोलवासरी ग्राम संबलपुरी में स्थापित है। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि, स्पंज प्लांट के आयरन और सर्किट में लगे सभी बेल्ट कन्वेयर और कोल क्रशर से जंक्शन हाउस को जाने वाली बेल्ट कन्वेयर की टेलपुली को सुरक्षा मानको से सुरक्षित किए बगैर चलाया जा रहा है। मजदूर हादसों का हो सकते हैं शिकार इसके अलावा, बेल्ट कन्वेयर को एकाएक किसी स्थिति में रोकने के लिए बेल्ट कन्वेयर में दोनों तरफ पुलकॉड लगा नहीं पाया गया। ऐसे में इन बेल्ट कन्वेयर के पास काम करने के दौरान कोई भी श्रमिक किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। बताया जा रहा है कि बेल्ट कन्वेयर किसी भारी भरकम सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के काम आता है। सुरक्षा के उपाए करने के बाद प्रतिबंध हटेगा औद्योगिक सुरक्षा एंव स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि, दोनों फैक्ट्री में बेल्ट कन्वेयर संचालन में खामियां पाई गई। जिस कारण श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 40 (2) के तहत कारखाने में सभी बेल्ट कन्वेयर के संचालन पर प्रबंधित लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध तब तक रहेगा, जब तक सभी सुरक्षा के उपाए नहीं कर लिए जाते हैं।

शाकम्बरी प्लांट और कोलवाशरी में कन्वेयर बेल्ट चलाने पर प्रतिबंध:रायगढ़ के प्लांट में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर मिली खामियां, इसलिए होते हैं हादसे
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के उद्योगों में कई कमियां देखने को मिलती हैं। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। ऐसे में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शाकम्बरी स्टील प्लांट और कोल वाशरी का निरीक्षण किया। जहां कन्वेयर बेल्ट के संचालन में कई कमियां पाई गईं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने तक इसके संचालन पर रोक लगा दी गई है। मां शाकाम्बरी स्टील लिमिटेड के स्पंज आयरन प्लांट और कोलवासरी ग्राम संबलपुरी में स्थापित है। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पाया कि, स्पंज प्लांट के आयरन और सर्किट में लगे सभी बेल्ट कन्वेयर और कोल क्रशर से जंक्शन हाउस को जाने वाली बेल्ट कन्वेयर की टेलपुली को सुरक्षा मानको से सुरक्षित किए बगैर चलाया जा रहा है। मजदूर हादसों का हो सकते हैं शिकार इसके अलावा, बेल्ट कन्वेयर को एकाएक किसी स्थिति में रोकने के लिए बेल्ट कन्वेयर में दोनों तरफ पुलकॉड लगा नहीं पाया गया। ऐसे में इन बेल्ट कन्वेयर के पास काम करने के दौरान कोई भी श्रमिक किसी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। बताया जा रहा है कि बेल्ट कन्वेयर किसी भारी भरकम सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के काम आता है। सुरक्षा के उपाए करने के बाद प्रतिबंध हटेगा औद्योगिक सुरक्षा एंव स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि, दोनों फैक्ट्री में बेल्ट कन्वेयर संचालन में खामियां पाई गई। जिस कारण श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 40 (2) के तहत कारखाने में सभी बेल्ट कन्वेयर के संचालन पर प्रबंधित लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध तब तक रहेगा, जब तक सभी सुरक्षा के उपाए नहीं कर लिए जाते हैं।