सड़क नहीं होने से उठानी पड़ रही परेशानी

दंतेवाड़ा | कटेकल्याण ब्लाक के सुरनार में सडक़ नहीं होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव के बीच से तो पक्की सड़क गुजरी है पर सुरनार के पारा मोहल्ला मुख्य सड़क से 7 से 8 किलोमीटर दूर हैं। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को कांवड़ में मुख्य सड़क तक मरीजों को लाना पड़ता है। सुरनार के ओमेलपारा में सड़क बनाने की मांग यहां के ग्रामीण कलेक्टर से लेकर शिविरों में भी आवेदन कर चुके हैं पर इनकी सुनवाई नहीं हुई।- कृष कुमार, दंतेवाड़ा

सड़क नहीं होने से उठानी पड़ रही परेशानी
दंतेवाड़ा | कटेकल्याण ब्लाक के सुरनार में सडक़ नहीं होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया गांव के बीच से तो पक्की सड़क गुजरी है पर सुरनार के पारा मोहल्ला मुख्य सड़क से 7 से 8 किलोमीटर दूर हैं। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को कांवड़ में मुख्य सड़क तक मरीजों को लाना पड़ता है। सुरनार के ओमेलपारा में सड़क बनाने की मांग यहां के ग्रामीण कलेक्टर से लेकर शिविरों में भी आवेदन कर चुके हैं पर इनकी सुनवाई नहीं हुई।- कृष कुमार, दंतेवाड़ा