धीरेंद्र शास्त्री बोले-बेटियों से कह दो बुर्के वाली मत बनना:बाबा रामदेव ने कहा- जो बच्चों को गुरुकुल में नहीं पढ़ाते, वो अंग्रेजों और मुगलों की औलाद

कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हमें गाय की सेवा करनी है। हमें गाय, गंगा, गुरु, गायत्री और गीता की रक्षा करनी है। इन पांच की रक्षा कर ली तो अपने सनातन की रक्षा कर लोगे। इनकी रक्षा कर ली तो समाज बचेगा। उन्होंने कहा- मैं तो एक और बात जोड़ता हूं कि इन पांच के साथ गौरी को भी बचाओ। बेटियों को भी बचाओ। उन्हें लव जिहाद से बचाओ। बेटियों से कह दो कि दुर्गा बन, काली बन, लेकिन बुर्के वाली वाली मत बनना। इन पांच को तो बचाना ही है। इसका प्रण ले लो। इनको बचाने से सनातन धर्म को कोई नहीं मिटा सकता है न कोई मिटा पाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कोटा के रामगंजमंडी में तीसरे दिन रविवार को श्रीरामकथा के दौरान ये बातें कही। योग गुरु बाबा रामदेव भी धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचे। यहां मंच से बाबा रामदेव ने कहा- जो गो-माता की सेवा नहीं करते, सिर्फ रक्षा की बात करते हैं, वे सनातन के नाम पर कलंक हैं। अब ये बात कहीं भी लगे, लगने दो। जो लोग कहते हैं कि गो-माता राष्ट्र माता बने, लेकिन कर क्या रहे हो, ये तो बता दो। जो कुछ नहीं कर रहे, वे लोग सनातन के नाम पर कलंक हैं। उन्होंने कहा- दूसरी बात जो बच्चों को गुरुकुल में नहीं पढ़ाते, वे अंग्रेजों और मुगलों की औलाद हैं। क्या मतलब हुआ, ये जो मैकाले पाप करके गया। इंडियन एजुकेशन सिस्टम बनाकर गया। अब इसको साफ करना एजुकेशन मंत्री का काम है। अब देखिए, रामकथा से जुड़ी PHOTOS... धीरेंद्र शास्त्री की जबरदस्त बैटिंग,चौके-छक्के लगाए बागेश्वर धाम (MP) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 24 जनवरी (शनिवार) की देर रात करीब एक बजे अपने भक्त (राखी बहनों) के घर चाय पीने पहुंचे। कोटा के रामगंजमंडी इलाके में करीब आधा घंटा रुके थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी साथ थे। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री रात करीब 12 बजे मोड़क स्थित ग्राउंड पर क्रिकेट खेला और चौके-छक्के लगाए। (पूरी खबर पढ़ें) ... पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए...

धीरेंद्र शास्त्री बोले-बेटियों से कह दो बुर्के वाली मत बनना:बाबा रामदेव ने कहा- जो बच्चों को गुरुकुल में नहीं पढ़ाते, वो अंग्रेजों और मुगलों की औलाद
कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- हमें गाय की सेवा करनी है। हमें गाय, गंगा, गुरु, गायत्री और गीता की रक्षा करनी है। इन पांच की रक्षा कर ली तो अपने सनातन की रक्षा कर लोगे। इनकी रक्षा कर ली तो समाज बचेगा। उन्होंने कहा- मैं तो एक और बात जोड़ता हूं कि इन पांच के साथ गौरी को भी बचाओ। बेटियों को भी बचाओ। उन्हें लव जिहाद से बचाओ। बेटियों से कह दो कि दुर्गा बन, काली बन, लेकिन बुर्के वाली वाली मत बनना। इन पांच को तो बचाना ही है। इसका प्रण ले लो। इनको बचाने से सनातन धर्म को कोई नहीं मिटा सकता है न कोई मिटा पाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कोटा के रामगंजमंडी में तीसरे दिन रविवार को श्रीरामकथा के दौरान ये बातें कही। योग गुरु बाबा रामदेव भी धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचे। यहां मंच से बाबा रामदेव ने कहा- जो गो-माता की सेवा नहीं करते, सिर्फ रक्षा की बात करते हैं, वे सनातन के नाम पर कलंक हैं। अब ये बात कहीं भी लगे, लगने दो। जो लोग कहते हैं कि गो-माता राष्ट्र माता बने, लेकिन कर क्या रहे हो, ये तो बता दो। जो कुछ नहीं कर रहे, वे लोग सनातन के नाम पर कलंक हैं। उन्होंने कहा- दूसरी बात जो बच्चों को गुरुकुल में नहीं पढ़ाते, वे अंग्रेजों और मुगलों की औलाद हैं। क्या मतलब हुआ, ये जो मैकाले पाप करके गया। इंडियन एजुकेशन सिस्टम बनाकर गया। अब इसको साफ करना एजुकेशन मंत्री का काम है। अब देखिए, रामकथा से जुड़ी PHOTOS... धीरेंद्र शास्त्री की जबरदस्त बैटिंग,चौके-छक्के लगाए बागेश्वर धाम (MP) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 24 जनवरी (शनिवार) की देर रात करीब एक बजे अपने भक्त (राखी बहनों) के घर चाय पीने पहुंचे। कोटा के रामगंजमंडी इलाके में करीब आधा घंटा रुके थे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी साथ थे। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री रात करीब 12 बजे मोड़क स्थित ग्राउंड पर क्रिकेट खेला और चौके-छक्के लगाए। (पूरी खबर पढ़ें) ... पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए...