बड़वानी में खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे धंसा:एमपी-गुजरात को जोड़ने वाली सड़क पर 6 फीट का गड्‌ढा, करीब एक घंटे तक रुका रहा ट्रैफिक

बड़वानी में मध्य प्रदेश और गुजरात को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर सड़क अचानक धंस गई। इस पर करीब 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके से कोई गुजर नहीं रहा था। हालांकि, ट्रैफिक करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। पुलिस और नगर पालिका के अमले ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुल के एप्रोच रोड पर आधे हिस्से से वाहनों को एक-एक कर निकाला। फिर गड्ढे में मुरम डाली। घटना रविवार सुबह बड़वानी मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर छोटी कसरावद गांव में नर्मदा नदी पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल से पहले हुई। यह सड़क खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे 347 बी का हिस्सा है, जो मध्य प्रदेश को गुजरात से जोड़ता है। इससे दिनभर में करीब 10 हजार गाड़ियां गुजरती हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन ज्यादा प्रेशर से फूट गई। जिसके चलते मिट्‌टी बैठी और सड़क धंस गई। देखिए, 4 तस्वीरें... रात में सड़क धंसती तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी इससे पहले राहगीरों ने एहतियातन गड्‌ढे के आसपास बैरिकेड्स और पत्थर रख दिए थे, ताकि किसी वाहन चालक या व्यक्ति को नुकसान न हो। नेशनल हाईवे से गुजर रहे निखिल ने कहा- जहां गड्ढा हुआ, वहीं पाइपलाइन फूटी हुई थी, जिससे तेज गति से पानी निकल रहा था। वहीं, विजय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा- यह रोड दिनभर व्यस्त रहता है। दिन में तो वाहन चालक सावधानी से निकल सकते हैं, लेकिन रात में यहां पूरी तरह अंधेरा रहता है। पुल पर भी स्ट्रीट लाइट्स नहीं जलती हैं। 3 घंटे में मरम्मत काम पूरा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के इंजीनियर विनोद कुमार सेन ने कहा- पाइपलाइन फूटने के कारण पानी के प्रेशर से सड़क का एक हिस्सा डैमेज हो गया। जैसे ही सूचना मिली, हम लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 3 घंटे में रोड की मरम्मत कर दी गई। फिलहाल, सेफ्टी के साथ ट्रैफिक शुरू करा दिया है। खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं... ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में 100 मीटर सड़क धंसी, हादसे के बाद एक लेन का ट्रैफिक रोका गया भोपाल के बिलखिरिया के पास एक सड़क का करीब 100 मीटर का हिस्सा धंस गया। इसके बाद एक तरफ का रास्ता बंद करा दिया गया है। यह सड़क एमपीआरडीसी की है, जो इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला, सागर को जोड़ती है। पढ़ें पूरी खबर...

बड़वानी में खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे धंसा:एमपी-गुजरात को जोड़ने वाली सड़क पर 6 फीट का गड्‌ढा, करीब एक घंटे तक रुका रहा ट्रैफिक
बड़वानी में मध्य प्रदेश और गुजरात को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर सड़क अचानक धंस गई। इस पर करीब 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके से कोई गुजर नहीं रहा था। हालांकि, ट्रैफिक करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। पुलिस और नगर पालिका के अमले ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुल के एप्रोच रोड पर आधे हिस्से से वाहनों को एक-एक कर निकाला। फिर गड्ढे में मुरम डाली। घटना रविवार सुबह बड़वानी मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर छोटी कसरावद गांव में नर्मदा नदी पर बने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल से पहले हुई। यह सड़क खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे 347 बी का हिस्सा है, जो मध्य प्रदेश को गुजरात से जोड़ता है। इससे दिनभर में करीब 10 हजार गाड़ियां गुजरती हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सड़क के नीचे से गुजर रही पानी की पाइपलाइन ज्यादा प्रेशर से फूट गई। जिसके चलते मिट्‌टी बैठी और सड़क धंस गई। देखिए, 4 तस्वीरें... रात में सड़क धंसती तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी इससे पहले राहगीरों ने एहतियातन गड्‌ढे के आसपास बैरिकेड्स और पत्थर रख दिए थे, ताकि किसी वाहन चालक या व्यक्ति को नुकसान न हो। नेशनल हाईवे से गुजर रहे निखिल ने कहा- जहां गड्ढा हुआ, वहीं पाइपलाइन फूटी हुई थी, जिससे तेज गति से पानी निकल रहा था। वहीं, विजय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा- यह रोड दिनभर व्यस्त रहता है। दिन में तो वाहन चालक सावधानी से निकल सकते हैं, लेकिन रात में यहां पूरी तरह अंधेरा रहता है। पुल पर भी स्ट्रीट लाइट्स नहीं जलती हैं। 3 घंटे में मरम्मत काम पूरा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के इंजीनियर विनोद कुमार सेन ने कहा- पाइपलाइन फूटने के कारण पानी के प्रेशर से सड़क का एक हिस्सा डैमेज हो गया। जैसे ही सूचना मिली, हम लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब 3 घंटे में रोड की मरम्मत कर दी गई। फिलहाल, सेफ्टी के साथ ट्रैफिक शुरू करा दिया है। खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं... ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में 100 मीटर सड़क धंसी, हादसे के बाद एक लेन का ट्रैफिक रोका गया भोपाल के बिलखिरिया के पास एक सड़क का करीब 100 मीटर का हिस्सा धंस गया। इसके बाद एक तरफ का रास्ता बंद करा दिया गया है। यह सड़क एमपीआरडीसी की है, जो इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला, सागर को जोड़ती है। पढ़ें पूरी खबर...