आचार्य विनम्र सागर महाराज का नेमी नगर मंदिर में स्वागत:नंदीश्वर जिनालय में हुआ धार्मिक अनुष्ठान
आचार्य विनम्र सागर महाराज का नेमी नगर मंदिर में स्वागत:नंदीश्वर जिनालय में हुआ धार्मिक अनुष्ठान
राजधानी भोपाल के जैन मंदिरों में आचार्य विनम्र सागर महाराज के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान धूमधाम से आयोजित हो रहे हैं। आचार्य श्री विद्या सागर के शिष्य मुनिश्री निर्णय सागर महाराज की अगवानी सिद्धार्थ लेक सिटी जिनालय में की जाएगी। वहीं, नेमी नगर जिनालय में आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज और उनके संघ का भव्य स्वागत हुआ। जयकारों के साथ हुई स्वागत पर समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि आचार्य संघ ने मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान की वंदना की और प्रवचन के दौरान जैन धर्म के सिद्धांतों की विस्तृत व्याख्या की। इस अवसर पर समाज की प्रमुख हस्तियों जैसे आयुषी सोनालिका बिंदिया, रेखा जैन, कु. नैंसी जैन, कु. पूजा जैन, हर्षिता, प्राशी, सर्वोदय बहु महिला मंडल, राजुल महिला मंडल, जैन जागृति युवा मंच, नेमीनाथ भक्तांबर मंडल, पाठशाला परिवार, श्री नेमीनाथ सेवा दल, दिव्यघोष, वीर शासनाम सेवा दल और बालिका मंडल की उपस्थिति रही। वहीं दूसरी ओर, नंदीश्वर जिनालय में आर्यिका दृढ़ मति माताजी के संघ के सानिध्य में श्री नंदीश्वर विधान भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, एडवोकेट पंकज, इंजीनियर डॉ. सर्वज्ञ, राकेश सलामतपुर, विवेक जैन, राजीव जैन, गेहूं शैलेंद्र, टीटू लचक्या, अभिराज जैन, एडवोकेट अनुज जैन, निर्मल हुंडी, मनोज बबलू, नरेंद्र वदना, सोनू भाभा, अजय ज्योतिष, शील चंद्र लचक्या, संजय एक्स साइज, सौरभ इंजीनियर, जीतू सिलवानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजधानी भोपाल के जैन मंदिरों में आचार्य विनम्र सागर महाराज के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान धूमधाम से आयोजित हो रहे हैं। आचार्य श्री विद्या सागर के शिष्य मुनिश्री निर्णय सागर महाराज की अगवानी सिद्धार्थ लेक सिटी जिनालय में की जाएगी। वहीं, नेमी नगर जिनालय में आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज और उनके संघ का भव्य स्वागत हुआ। जयकारों के साथ हुई स्वागत पर समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया कि आचार्य संघ ने मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान की वंदना की और प्रवचन के दौरान जैन धर्म के सिद्धांतों की विस्तृत व्याख्या की। इस अवसर पर समाज की प्रमुख हस्तियों जैसे आयुषी सोनालिका बिंदिया, रेखा जैन, कु. नैंसी जैन, कु. पूजा जैन, हर्षिता, प्राशी, सर्वोदय बहु महिला मंडल, राजुल महिला मंडल, जैन जागृति युवा मंच, नेमीनाथ भक्तांबर मंडल, पाठशाला परिवार, श्री नेमीनाथ सेवा दल, दिव्यघोष, वीर शासनाम सेवा दल और बालिका मंडल की उपस्थिति रही। वहीं दूसरी ओर, नंदीश्वर जिनालय में आर्यिका दृढ़ मति माताजी के संघ के सानिध्य में श्री नंदीश्वर विधान भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, एडवोकेट पंकज, इंजीनियर डॉ. सर्वज्ञ, राकेश सलामतपुर, विवेक जैन, राजीव जैन, गेहूं शैलेंद्र, टीटू लचक्या, अभिराज जैन, एडवोकेट अनुज जैन, निर्मल हुंडी, मनोज बबलू, नरेंद्र वदना, सोनू भाभा, अजय ज्योतिष, शील चंद्र लचक्या, संजय एक्स साइज, सौरभ इंजीनियर, जीतू सिलवानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।