आलीराजपुर के बरझर में व्यापारी के घर घुसे बदमाश:महेंद्र पांचाल को बंधक बनाकर 10 लाख की चोरी, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे बदमाश

चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरझर में मंगलवार रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बरझर निवासी व्यापारी महेंद्र पांचाल के घर में रात करीब 1 बजे तीन बदमाश घुसे और उन्हें बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपए की चोरी की। चोरी गए सामान में महेंद्र पांचाल की दो बहुओं के सोने के गहने और उनकी मृतक पत्नी की गहने शामिल हैं। इसके अलावा 2.7 लाख रुपए नगद, 2 किलो चांदी और 12 बोर की बंदूक भी बदमाश अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि जब चोरी की घटना हो रही थी, उस समय पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, लेकिन महेंद्र पांचाल को बंधक बना लिया गया था, जिससे वे शोर नहीं मचा सके। पिछले दरवाजे से घुसे बदमाश, तिजोरी को तोड़ा बदमाशों ने महेंद्र पांचाल के मकान के पिछले दरवाजे से अंदर प्रवेश किया। घर में अकेले मौजूद महेंद्र पांचाल जब सब्बल की आवाज से जागे, तब तक बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और दो तिजोरियों को तोड़कर नगदी और गहने चुरा लिए। साथ ही, महेंद्र पांचाल की लाइसेंसी बंदूक भी बदमाश अपने साथ ले गए। जैसे ही बदमाश पिछले दरवाजे से भागे, महेंद्र पांचाल ने आगे का दरवाजा खोल कर शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। बिजली गुल होने का उठाया फायदा बरझर क्षेत्र में पूरी रात बिजली गुल थी, जिसका बदमाशों ने फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने और गांव में अंधेरा छाया रहने से बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया। रात भर बिजली गुल रही और सुबह 4:45 बजे ही बिजली आई। पुलिस चौकी प्रभारी हाडा की टीम ने तुरंत घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मप्र की सीमा से सटे गुजरात के थानों को भी सूचना दी गई। पुलिस रात भर घटनास्थल पर मौजूद रही ताकि डॉग स्क्वाड द्वारा सुबह बदमाशों की निशानदेही की जा सके। नदी का फायदा उठाते हैं बदमाश बरझर में हर बार चोरी की घटनाओं में बदमाश नदी का फायदा उठाते हैं। मकान के पिछले हिस्से में नदी होने के कारण बदमाशों को छिपने और भागने में आसानी होती है। इस क्षेत्र में अब तक सात बार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें जीतू समरथ राठोड़, संदीप-बसंतलाल शाहू, अब्बासी हातीम अली, मन्नान अली जैसे बदमाशों ने दुकानों और मकानों को निशाना बनाया है। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में होती है वारदातें अब तक की सभी चोरी की घटनाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में ही हुई हैं। यह चोरी भी मंगलवार और बुधवार की रात में ही हुई। बुधवार की सुबह हाट बाजार होने के कारण बदमाशों के मुखबिर हाट बाजार में पुलिस की गतिविधियों की जानकारी ले सकते हैं।

आलीराजपुर के बरझर में व्यापारी के घर घुसे बदमाश:महेंद्र पांचाल को बंधक बनाकर 10 लाख की चोरी, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे बदमाश
चंद्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरझर में मंगलवार रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बरझर निवासी व्यापारी महेंद्र पांचाल के घर में रात करीब 1 बजे तीन बदमाश घुसे और उन्हें बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपए की चोरी की। चोरी गए सामान में महेंद्र पांचाल की दो बहुओं के सोने के गहने और उनकी मृतक पत्नी की गहने शामिल हैं। इसके अलावा 2.7 लाख रुपए नगद, 2 किलो चांदी और 12 बोर की बंदूक भी बदमाश अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि जब चोरी की घटना हो रही थी, उस समय पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, लेकिन महेंद्र पांचाल को बंधक बना लिया गया था, जिससे वे शोर नहीं मचा सके। पिछले दरवाजे से घुसे बदमाश, तिजोरी को तोड़ा बदमाशों ने महेंद्र पांचाल के मकान के पिछले दरवाजे से अंदर प्रवेश किया। घर में अकेले मौजूद महेंद्र पांचाल जब सब्बल की आवाज से जागे, तब तक बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया और दो तिजोरियों को तोड़कर नगदी और गहने चुरा लिए। साथ ही, महेंद्र पांचाल की लाइसेंसी बंदूक भी बदमाश अपने साथ ले गए। जैसे ही बदमाश पिछले दरवाजे से भागे, महेंद्र पांचाल ने आगे का दरवाजा खोल कर शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। बिजली गुल होने का उठाया फायदा बरझर क्षेत्र में पूरी रात बिजली गुल थी, जिसका बदमाशों ने फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने और गांव में अंधेरा छाया रहने से बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया। रात भर बिजली गुल रही और सुबह 4:45 बजे ही बिजली आई। पुलिस चौकी प्रभारी हाडा की टीम ने तुरंत घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मप्र की सीमा से सटे गुजरात के थानों को भी सूचना दी गई। पुलिस रात भर घटनास्थल पर मौजूद रही ताकि डॉग स्क्वाड द्वारा सुबह बदमाशों की निशानदेही की जा सके। नदी का फायदा उठाते हैं बदमाश बरझर में हर बार चोरी की घटनाओं में बदमाश नदी का फायदा उठाते हैं। मकान के पिछले हिस्से में नदी होने के कारण बदमाशों को छिपने और भागने में आसानी होती है। इस क्षेत्र में अब तक सात बार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें जीतू समरथ राठोड़, संदीप-बसंतलाल शाहू, अब्बासी हातीम अली, मन्नान अली जैसे बदमाशों ने दुकानों और मकानों को निशाना बनाया है। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में होती है वारदातें अब तक की सभी चोरी की घटनाएं मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि में ही हुई हैं। यह चोरी भी मंगलवार और बुधवार की रात में ही हुई। बुधवार की सुबह हाट बाजार होने के कारण बदमाशों के मुखबिर हाट बाजार में पुलिस की गतिविधियों की जानकारी ले सकते हैं।