इंदौर में मृत्यु भोज की राशि से सामाजिक कार्य:सनाढ्य ब्राह्मण समाज को गार्डन निर्माण के लिए परिवार ने दिए साढ़े 5 लाख
इंदौर में मृत्यु भोज की राशि से सामाजिक कार्य:सनाढ्य ब्राह्मण समाज को गार्डन निर्माण के लिए परिवार ने दिए साढ़े 5 लाख
इंदौर के सनाढ्य ब्राह्मण समाज में एक अच्छी परंपरा की शुरुआत हुई है, जहां परिवार मृत्यु भोज पर होने वाले खर्च को सीमित कर समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं। ताजा उदाहरण में, लसुड़िया मोरी के पाराशर परिवार ने अपनी मातुश्री जानकीदेवी पाराशर की स्मृति में समाज के मांगलिक गार्डन के निर्माण के लिए 5 लाख 51 हजार रुपए का योगदान दिया है। पाराशर परिवार ने मृत्यु भोज को सीमित रखते हुए 51 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि अन्नदान कार्यक्रम के लिए भी समर्पित की। यह राशि पंडित मुरलीधर पाराशर, भवानी शंकर, चंद्रशेखर चुन्नू गुरू, मनीष और सारंग पाराशर ने समाज के अध्यक्ष पंडित देवेन्द्र शर्मा और महासचिव पंडित संजय जारोलिया को सौंपी। इससे पहले भी समाज के कुछ परिवारों ने इसी तरह का कार्य किया है। रमेशचंद्र दुबे भवरासला, अरुण शर्मा पालिया, भगवती शर्मा सिरपुर समेत कई दिवंगत सदस्यों के परिवारों ने भी मृत्यु भोज के खर्च को सीमित रखकर समाज कल्याण में योगदान दिया है। इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे, जिनमें उपाध्यक्ष पंडित भगवती शर्मा, अनिल शर्मा, अरुण शर्मा, नारायण शर्मा, संजय बिरथरे, दीपक शर्मा, गगन, दुबोलिया, दीनदयाल चौबे, हेमंत शर्मा और राकेश पाराशर शामिल थे। सभी ने पाराशर परिवार के इस सराहनीय कदम का स्वागत किया।
इंदौर के सनाढ्य ब्राह्मण समाज में एक अच्छी परंपरा की शुरुआत हुई है, जहां परिवार मृत्यु भोज पर होने वाले खर्च को सीमित कर समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं। ताजा उदाहरण में, लसुड़िया मोरी के पाराशर परिवार ने अपनी मातुश्री जानकीदेवी पाराशर की स्मृति में समाज के मांगलिक गार्डन के निर्माण के लिए 5 लाख 51 हजार रुपए का योगदान दिया है। पाराशर परिवार ने मृत्यु भोज को सीमित रखते हुए 51 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि अन्नदान कार्यक्रम के लिए भी समर्पित की। यह राशि पंडित मुरलीधर पाराशर, भवानी शंकर, चंद्रशेखर चुन्नू गुरू, मनीष और सारंग पाराशर ने समाज के अध्यक्ष पंडित देवेन्द्र शर्मा और महासचिव पंडित संजय जारोलिया को सौंपी। इससे पहले भी समाज के कुछ परिवारों ने इसी तरह का कार्य किया है। रमेशचंद्र दुबे भवरासला, अरुण शर्मा पालिया, भगवती शर्मा सिरपुर समेत कई दिवंगत सदस्यों के परिवारों ने भी मृत्यु भोज के खर्च को सीमित रखकर समाज कल्याण में योगदान दिया है। इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे, जिनमें उपाध्यक्ष पंडित भगवती शर्मा, अनिल शर्मा, अरुण शर्मा, नारायण शर्मा, संजय बिरथरे, दीपक शर्मा, गगन, दुबोलिया, दीनदयाल चौबे, हेमंत शर्मा और राकेश पाराशर शामिल थे। सभी ने पाराशर परिवार के इस सराहनीय कदम का स्वागत किया।