इंदौर में विद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता:लारेल्स स्कूल में 10 से 13 फरवरी तक होंगे 4 आयु वर्ग के मुकाबले, नए बैडमिंटन हॉल का भी उद्घाटन

लारेल्स खेल अकादमी द्वारा आयोजित लारेल्स ट्रॉफी खुली विद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 13 फरवरी तक लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल, तलावली चांदा में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चार आयु वर्गों - 9, 11, 13 और 15 वर्ष में बालक और बालिका एकल मुकाबले होंगे। विशेष रूप से 13 और 15 वर्ष के आयु वर्ग में युगल मुकाबले भी खेले जाएंगे। विद्यालय की प्राचार्या तारा नायर के अनुसार, सभी मुकाबले विद्यालय परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल में होंगे, जिसमें तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के वूडन कोर्ट्स बनाए गए हैं। इस नए बैडमिंटन हॉल का उद्घाटन 10 फरवरी को सुबह किया जाएगा। प्रतियोगिता का पहला दिन शाम 5 बजे से शुरू होगा, जबकि अगले दिनों के मुकाबले सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे। सभी मैच योनेक्स फेदर शटलकॉक से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी मुख्य निर्णायक और सरताज अकादमी के धर्मेश यशलहा या स्पर्धा सचिव अखिल एस नायर से संपर्क कर सकते हैं।

इंदौर में विद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता:लारेल्स स्कूल में 10 से 13 फरवरी तक होंगे 4 आयु वर्ग के मुकाबले, नए बैडमिंटन हॉल का भी उद्घाटन
लारेल्स खेल अकादमी द्वारा आयोजित लारेल्स ट्रॉफी खुली विद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 13 फरवरी तक लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल, तलावली चांदा में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चार आयु वर्गों - 9, 11, 13 और 15 वर्ष में बालक और बालिका एकल मुकाबले होंगे। विशेष रूप से 13 और 15 वर्ष के आयु वर्ग में युगल मुकाबले भी खेले जाएंगे। विद्यालय की प्राचार्या तारा नायर के अनुसार, सभी मुकाबले विद्यालय परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल में होंगे, जिसमें तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के वूडन कोर्ट्स बनाए गए हैं। इस नए बैडमिंटन हॉल का उद्घाटन 10 फरवरी को सुबह किया जाएगा। प्रतियोगिता का पहला दिन शाम 5 बजे से शुरू होगा, जबकि अगले दिनों के मुकाबले सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे। सभी मैच योनेक्स फेदर शटलकॉक से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी मुख्य निर्णायक और सरताज अकादमी के धर्मेश यशलहा या स्पर्धा सचिव अखिल एस नायर से संपर्क कर सकते हैं।