उज्जैन में पकड़ाया उड़ीसा से लाया 36 किलों गांजा:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अन्तर्राज्यी गिरोह के 3 तस्करों को पकड़ा

उज्जैन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यी रैकेट का पर्दाफाश किया है। तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थों की तस्करी कर उज्जैन में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर में एक उड़ीसा, एक पश्चिम बंगाल और एक उज्जैन का रहने वाला है। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि, कार से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा उज्जैन में लाने की खबर मिली थी। मुखबिर की सूचना पर खाचरोद रुनीजा मार्ग नौगांव फंटा पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप कार नंबर MP13ZP1698 को रोका गया। कार में सर्चिंग के दौरान उसमें 23 किलो गांजा बरामद हुआ। मादक पदार्थ के साथ पकड़ाए आरोपी आवेश ने पूछताछ में बताया कि अवैध गांजा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के आयुष और तरुण से लिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों के पास से 13 किलो गांजा और बरामद हुआ। तीनों आरोपियों के पास से कुल 36 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर दूसरे राज्यों में उनके नेटवर्क खंगाल रही है। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

उज्जैन में पकड़ाया उड़ीसा से लाया 36 किलों गांजा:मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अन्तर्राज्यी गिरोह के 3 तस्करों को पकड़ा
उज्जैन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यी रैकेट का पर्दाफाश किया है। तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थों की तस्करी कर उज्जैन में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर में एक उड़ीसा, एक पश्चिम बंगाल और एक उज्जैन का रहने वाला है। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि, कार से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा उज्जैन में लाने की खबर मिली थी। मुखबिर की सूचना पर खाचरोद रुनीजा मार्ग नौगांव फंटा पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप कार नंबर MP13ZP1698 को रोका गया। कार में सर्चिंग के दौरान उसमें 23 किलो गांजा बरामद हुआ। मादक पदार्थ के साथ पकड़ाए आरोपी आवेश ने पूछताछ में बताया कि अवैध गांजा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के आयुष और तरुण से लिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों के पास से 13 किलो गांजा और बरामद हुआ। तीनों आरोपियों के पास से कुल 36 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर दूसरे राज्यों में उनके नेटवर्क खंगाल रही है। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।