टीकमगढ़ में मुरम के दस्तावेज से रेत का अवैध परिवहन:तहसीलदार ने बिना नंबर प्लेट का डंपर पकड़ा; एक साल बंद हैं जिले में खदानें

टीकमगढ़ जिले में पिछले एक साल से रेत खदानों का ठेका बंद है। इसके बावजूद रेत का अवैध परिवहन जारी है। सोमवार रात खरगापुर तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने एक संदिग्ध डंपर को रोका। जांच में पता चला कि डंपर में रेत भरी हुई थी। चालक मनोहर सिंह राजपूत ने मुरम परिवहन के दस्तावेज दिखाए। डंपर नंबर mp15zf9068 था और चालक ललितपुर का रहने वाला है। तहसीलदार ने बताया कि डंपर खरगापुर से टीकमगढ़ की ओर तेज गति से जा रहा था। उन्होंने खरगापुर पेट्रोल पंप के पास डंपर को रोका। डंपर में आगे नंबर प्लेट नहीं थी। वाहन ओवरलोड था। अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आने पर तहसीलदार ने पंचनामा बनाया। डंपर को जब्त कर खरगापुर थाने में रखवा दिया गया है। खनिज विभाग को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है।

May 27, 2025 - 07:28
 0  1
टीकमगढ़ में मुरम के दस्तावेज से रेत का अवैध परिवहन:तहसीलदार ने बिना नंबर प्लेट का डंपर पकड़ा; एक साल बंद हैं जिले में खदानें
टीकमगढ़ जिले में पिछले एक साल से रेत खदानों का ठेका बंद है। इसके बावजूद रेत का अवैध परिवहन जारी है। सोमवार रात खरगापुर तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने एक संदिग्ध डंपर को रोका। जांच में पता चला कि डंपर में रेत भरी हुई थी। चालक मनोहर सिंह राजपूत ने मुरम परिवहन के दस्तावेज दिखाए। डंपर नंबर mp15zf9068 था और चालक ललितपुर का रहने वाला है। तहसीलदार ने बताया कि डंपर खरगापुर से टीकमगढ़ की ओर तेज गति से जा रहा था। उन्होंने खरगापुर पेट्रोल पंप के पास डंपर को रोका। डंपर में आगे नंबर प्लेट नहीं थी। वाहन ओवरलोड था। अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आने पर तहसीलदार ने पंचनामा बनाया। डंपर को जब्त कर खरगापुर थाने में रखवा दिया गया है। खनिज विभाग को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है।