एक मैसेज… और पकड़े 50 लाख जेवर चोरी के आरोपी:कॉन्स्टेबल बोला- थोड़ी देर होने पर भाग जाते; सगाई समारोह से बैग ले गए थे बदमाश

दमोह में 25 नवंबर को कारोबारी के यहां सगाई समारोह से बदमाश 50 लाख के जेवर से भरा बैग लेकर भाग गए। कार से भागते समय आरोपियों का एक्सीडेंट हो गया। घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचे। खास बात ये रही कि वायरलेस पर मैसेज चला। इसके बाद एक कॉन्स्टेबल की सतर्कता से आरोपियों को पकड़ लिया गया। कॉन्स्टेबल का कहना है कि अगर थोड़ी देर हो जाती, तो आराेपी भाग जाते। अब दमोह एसपी ने कॉन्स्टेबल को आईजी के माध्यम से इनाम दिलाने की बात भी कही है। अस्पताल में युग सिसौदिया नाम के युवक की मौत हो गई। देवेंद्र और सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, रितिक फरार हो गया। दैनिक भास्कर ने कॉन्स्टेबल राजेश ठाकुर से बात की। सगाई समारोह से जेवर लेकर भागे थे बदमाश 25 नवंबर की रात राधिका पैलेस में सेठ परिवार का सगाई समारोह चल रहा था। यहां परिवार के सभी लोग एक-दूसरे के स्वागत में लगे थे। रात 8.30 बजे चार बदमाशों ने जेवरों से भरा बैग चोरी कर लिया। वहां से कार में बैठकर फरार हो गए। घाट पिपरिया के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इस कारण वापस अपने साथी का इलाज कराने जिला अस्पताल आना पड़ा। वहां रात 11.30 बजे दो साथी पकड़ लिए गए। एक आरोपी की मौत हो गई और चौथा फरार है। कॉन्स्टेबल बोला- बिना पीएम कराए भागना चाह रहे थे आरोपी राजेश ठाकुर ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘ मैं कोतवाली थाने में बतौर कॉन्स्टेबल पदस्थ हूं। 25 नवंबर को नाइट ड्यूटी पर था। यहां जिला अस्पताल में ड्यूटी थी। रात करीब 11 बजे होंगे। चार लोग मालवाहक गाड़ी से आए। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। इससे पहले वायरलैस पर मैसेज चला कि राजगढ़ के रहने वाले कुछ लोग जेवरों से भरा बैग लेकर भागे हैं। मैंने उनसे पूछताछ की। उन्होंने खुद को राजगढ़ का रहने वाला बताया। यह सुनकर माथा ठनका। मैंने तुरंत टीआई आनंद राज को बताया। इधर, डॉक्टर ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान आरोपी बिना पोस्टमार्टम जाने की बात पर अड़े रहे। जैसे–तैसे उनको रोका। इतने में टीआई भी आ गए। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल कर ली। इस बीच, एक आरोपी भाग गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में आरोपियों के पास से जेवरों से भरा बैग भी मिल गया।’ सीसीटीवी से सासी गांव के गिरोह पर शक था सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। चारों तरफ आरोपियों को खोजने के लिए रवाना हुई। इधर, शादी समारोह स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे। पता चला कि चोरी करने वालों का स्टाइल राजगढ़ जिले के कड़िया सासी गांव के गिरोह जैसा है। दमोह पुलिस ने राजगढ़ पुलिस को फुटेज भेजे, तो उन्होंने पुष्टि कर दी। इसके बाद पुलिस ने जिलेभर के वायलैस पर मैसेज जारी कर दिया। जेवर मिलते ही राहत की सांस ली आकाश सेठ ने बताया कि परिवार के लोग रिश्तेदारों और अतिथियों के स्वागत में लगे हुए थे। वहां सूटकेस रखा था, जिसमें जेवर थे। हम सब व्यस्त थे, तभी बैग चोरी हो गया। पता चलने पर जब सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को खबर की। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि वारदात की शैली देखकर पता चला कि ये राजगढ़ जिले के गिरोह के लोग हैं। पुष्टि के बाद वायरलैस सेट पर मैसेज भी चलाया। कॉन्स्टेबल सजगता नहीं दिखाता, तो शायद आरोपी तीन घंटे में नहीं पकड़े गए होते। कॉन्स्टेबल के बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

एक मैसेज… और पकड़े 50 लाख जेवर चोरी के आरोपी:कॉन्स्टेबल बोला- थोड़ी देर होने पर भाग जाते; सगाई समारोह से बैग ले गए थे बदमाश
दमोह में 25 नवंबर को कारोबारी के यहां सगाई समारोह से बदमाश 50 लाख के जेवर से भरा बैग लेकर भाग गए। कार से भागते समय आरोपियों का एक्सीडेंट हो गया। घायल हालत में जिला अस्पताल पहुंचे। खास बात ये रही कि वायरलेस पर मैसेज चला। इसके बाद एक कॉन्स्टेबल की सतर्कता से आरोपियों को पकड़ लिया गया। कॉन्स्टेबल का कहना है कि अगर थोड़ी देर हो जाती, तो आराेपी भाग जाते। अब दमोह एसपी ने कॉन्स्टेबल को आईजी के माध्यम से इनाम दिलाने की बात भी कही है। अस्पताल में युग सिसौदिया नाम के युवक की मौत हो गई। देवेंद्र और सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, रितिक फरार हो गया। दैनिक भास्कर ने कॉन्स्टेबल राजेश ठाकुर से बात की। सगाई समारोह से जेवर लेकर भागे थे बदमाश 25 नवंबर की रात राधिका पैलेस में सेठ परिवार का सगाई समारोह चल रहा था। यहां परिवार के सभी लोग एक-दूसरे के स्वागत में लगे थे। रात 8.30 बजे चार बदमाशों ने जेवरों से भरा बैग चोरी कर लिया। वहां से कार में बैठकर फरार हो गए। घाट पिपरिया के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इस कारण वापस अपने साथी का इलाज कराने जिला अस्पताल आना पड़ा। वहां रात 11.30 बजे दो साथी पकड़ लिए गए। एक आरोपी की मौत हो गई और चौथा फरार है। कॉन्स्टेबल बोला- बिना पीएम कराए भागना चाह रहे थे आरोपी राजेश ठाकुर ने दैनिक भास्कर को बताया, ‘ मैं कोतवाली थाने में बतौर कॉन्स्टेबल पदस्थ हूं। 25 नवंबर को नाइट ड्यूटी पर था। यहां जिला अस्पताल में ड्यूटी थी। रात करीब 11 बजे होंगे। चार लोग मालवाहक गाड़ी से आए। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। इससे पहले वायरलैस पर मैसेज चला कि राजगढ़ के रहने वाले कुछ लोग जेवरों से भरा बैग लेकर भागे हैं। मैंने उनसे पूछताछ की। उन्होंने खुद को राजगढ़ का रहने वाला बताया। यह सुनकर माथा ठनका। मैंने तुरंत टीआई आनंद राज को बताया। इधर, डॉक्टर ने चेकअप के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान आरोपी बिना पोस्टमार्टम जाने की बात पर अड़े रहे। जैसे–तैसे उनको रोका। इतने में टीआई भी आ गए। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल कर ली। इस बीच, एक आरोपी भाग गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में आरोपियों के पास से जेवरों से भरा बैग भी मिल गया।’ सीसीटीवी से सासी गांव के गिरोह पर शक था सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। चारों तरफ आरोपियों को खोजने के लिए रवाना हुई। इधर, शादी समारोह स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे। पता चला कि चोरी करने वालों का स्टाइल राजगढ़ जिले के कड़िया सासी गांव के गिरोह जैसा है। दमोह पुलिस ने राजगढ़ पुलिस को फुटेज भेजे, तो उन्होंने पुष्टि कर दी। इसके बाद पुलिस ने जिलेभर के वायलैस पर मैसेज जारी कर दिया। जेवर मिलते ही राहत की सांस ली आकाश सेठ ने बताया कि परिवार के लोग रिश्तेदारों और अतिथियों के स्वागत में लगे हुए थे। वहां सूटकेस रखा था, जिसमें जेवर थे। हम सब व्यस्त थे, तभी बैग चोरी हो गया। पता चलने पर जब सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को खबर की। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि वारदात की शैली देखकर पता चला कि ये राजगढ़ जिले के गिरोह के लोग हैं। पुष्टि के बाद वायरलैस सेट पर मैसेज भी चलाया। कॉन्स्टेबल सजगता नहीं दिखाता, तो शायद आरोपी तीन घंटे में नहीं पकड़े गए होते। कॉन्स्टेबल के बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।