एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री और ट्रैफिक एसआई में बहस:टूटी नंबर प्लेट पर चालान बनाया, मोबाइल पर बात कराने को लेकर हुई कहासुनी

इंदौर के नौलखा चौराहे पर टूटी नंबर नंबर प्लेट की बाइक चला रहे छात्र सतीश को रोककर ट्रैफिक एसआई कासिम हुसैन रिजवी ने चालान बना दिया। इस मामले में छात्र ने एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी से बात कराने की कोशिश की। मोबाइल पर बात नहीं करने को लेकर एसआई ने छात्र को डपट दिया। इसके बाद वीरेन्द्र सोलंकी के साथ कई छात्र मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। देर रात सोशल मीडिया पर विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। नौलखा पर ट्रैफिक के एसआई कासिम हुसैन रिजवी चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान नीड की तैयारी कर रहे छात्र सतीश का वहां से बाइक लेकर निकलना हुआ। छात्र की बाइक की नंबर प्लेट टूटी थी। जिस पर एसआई ने गाडी साइड में लगाने की बात करते हुए छात्र को डपट दिया। इसके बाद छात्र ने एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री से एसआई की मोबाइल पर बात कराने की कोशिश की, तो उन्होंने मना कर दिया। बाद में यहां पर छात्र नेता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी और सार्थक जैन पहुंच गए। उनकी एसआई कासिम रिजवी हुसैन से जमकर बहस हुई। सूचना के बाद मौके पर एसीपी तुषार सिंह और ट्रैफिक के अफसर पहुंचे। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए एसआई को वहां से रवाना किया। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने यहां पर चौराहा जाम करने की धमकी दी। वहीं छात्र को धक्का देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि एसआई को इतना तेवर था कि उसने मोबाइल पर बात नहीं की। साथ ही अपशब्द भी कहे। जबकि कासिम रिजवी इस तरह की बात होने से इंकार करते रहे। मधुमिलन पर हुआ था विवाद कुछ दिन पहले देर रात चैकिंग के दौरान कासिम हुसैन रिजवी के साथ हिंदूवादी नेता अनिल बुंदेला ने बदतमीजी की थी। जिसमें उन्होंने छोटी ग्वालटोली थाने में शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया था। कासिम रिजवी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरुक भी करते हैं।

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री और ट्रैफिक एसआई में बहस:टूटी नंबर प्लेट पर चालान बनाया, मोबाइल पर बात कराने को लेकर हुई कहासुनी
इंदौर के नौलखा चौराहे पर टूटी नंबर नंबर प्लेट की बाइक चला रहे छात्र सतीश को रोककर ट्रैफिक एसआई कासिम हुसैन रिजवी ने चालान बना दिया। इस मामले में छात्र ने एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी से बात कराने की कोशिश की। मोबाइल पर बात नहीं करने को लेकर एसआई ने छात्र को डपट दिया। इसके बाद वीरेन्द्र सोलंकी के साथ कई छात्र मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। देर रात सोशल मीडिया पर विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। नौलखा पर ट्रैफिक के एसआई कासिम हुसैन रिजवी चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान नीड की तैयारी कर रहे छात्र सतीश का वहां से बाइक लेकर निकलना हुआ। छात्र की बाइक की नंबर प्लेट टूटी थी। जिस पर एसआई ने गाडी साइड में लगाने की बात करते हुए छात्र को डपट दिया। इसके बाद छात्र ने एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री से एसआई की मोबाइल पर बात कराने की कोशिश की, तो उन्होंने मना कर दिया। बाद में यहां पर छात्र नेता वीरेन्द्र सिंह सोलंकी और सार्थक जैन पहुंच गए। उनकी एसआई कासिम रिजवी हुसैन से जमकर बहस हुई। सूचना के बाद मौके पर एसीपी तुषार सिंह और ट्रैफिक के अफसर पहुंचे। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए एसआई को वहां से रवाना किया। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने यहां पर चौराहा जाम करने की धमकी दी। वहीं छात्र को धक्का देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि एसआई को इतना तेवर था कि उसने मोबाइल पर बात नहीं की। साथ ही अपशब्द भी कहे। जबकि कासिम रिजवी इस तरह की बात होने से इंकार करते रहे। मधुमिलन पर हुआ था विवाद कुछ दिन पहले देर रात चैकिंग के दौरान कासिम हुसैन रिजवी के साथ हिंदूवादी नेता अनिल बुंदेला ने बदतमीजी की थी। जिसमें उन्होंने छोटी ग्वालटोली थाने में शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया था। कासिम रिजवी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और लोगों को ट्रैफिक के प्रति जागरुक भी करते हैं।