ऑटो-बाइक भिड़े, दो की मौत:छह लोग घायल, एक जबलपुर रेफर; दमोह-नरसिंहगढ़ मार्ग पर हादसा

दमोह-नरसिंहगढ़ मार्ग पर बुधवार रात बिना नंबर के इलेक्ट्रॉनिक ऑटो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हाे गई। हादसे में बाइक सवार और ऑटो में सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया। नरसिंहगढ़ के रहने वाले 5 मजदूर अशोक (50) पिता मन्नू लाल रैकवार, गोविंद (40) पिता टुंगा पिता पूरन, अशोक श्रीवास्तव (35), नीलिमा श्रीवास्तव (42), भूरे (35) पिता सीताराम ठाकुर राजगौंड़, ऑटो चालक पवन (26) पिता रामदास के साथ ऑटो में सवार होकर दमोह में मजदूरी करने आए थे। शाम को लौटते समय दमोहनरसिंहगढ़ के बीच मारा गांव के पास सागर नाका निवासी दो बाइक सवार मोहन (28) पिता पप्पू पटेल और मोहित रजक (30) ऑटो से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार मोहित रजक और ऑटो सवार भूरे पिता सीताराम ठाकुर राजगौंड़ की मौत हो गई। बाइक सवार मोहन पटेल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है।

ऑटो-बाइक भिड़े, दो की मौत:छह लोग घायल, एक जबलपुर रेफर; दमोह-नरसिंहगढ़ मार्ग पर हादसा
दमोह-नरसिंहगढ़ मार्ग पर बुधवार रात बिना नंबर के इलेक्ट्रॉनिक ऑटो और बाइक में आमने-सामने टक्कर हाे गई। हादसे में बाइक सवार और ऑटो में सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया। नरसिंहगढ़ के रहने वाले 5 मजदूर अशोक (50) पिता मन्नू लाल रैकवार, गोविंद (40) पिता टुंगा पिता पूरन, अशोक श्रीवास्तव (35), नीलिमा श्रीवास्तव (42), भूरे (35) पिता सीताराम ठाकुर राजगौंड़, ऑटो चालक पवन (26) पिता रामदास के साथ ऑटो में सवार होकर दमोह में मजदूरी करने आए थे। शाम को लौटते समय दमोहनरसिंहगढ़ के बीच मारा गांव के पास सागर नाका निवासी दो बाइक सवार मोहन (28) पिता पप्पू पटेल और मोहित रजक (30) ऑटो से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार मोहित रजक और ऑटो सवार भूरे पिता सीताराम ठाकुर राजगौंड़ की मौत हो गई। बाइक सवार मोहन पटेल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है।