करवा चौथ पर वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, देंगे 6100 की सौगात
PM Modi Varansi visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली से पहले करवा चौथ पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। वे यहां से देशभर के लिए 6,100 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

PM Modi Varansi visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली से पहले करवा चौथ पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। वे यहां से देशभर के लिए 6,100 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। ALSO READ: पोस्टर में दिखे पीएम नरेंद्र मोदी के 10 हाथ, बताया युग पुरुष और शिव भक्त
प्रधानमंत्री वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार, एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबद्ध कार्यों की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 2,870 करोड़ रुपए हैं।
प्रधानमंत्री आगरा हवाई अड्डे पर 570 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले, दरभंगा हवाई अड्डे पर लगभग 910 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले और बागडोगरा हवाई अड्डे पर लगभग 1550 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री रीवा, अंबिकापुर और सहारनपुर में 220 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बन रहे हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे। इससे इन हवाई अड्डों की संयुक्त रूप से यात्री क्षमता सालाना 2.3 करोड़ से अधिक हो जाएगी।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के 20 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी में सार्वजनिक कार्यक्रम।
लाइव देखें:
https://t.co/wbMZVxAFoT
https://t.co/FbMYnsUa6D
https://t.co/oQvC5vVvL8 pic.twitter.com/Is1gXtDwwQ — BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 19, 2024
अन्य परियोजनाओं के अलावा, मोदी ‘खेलो इंडिया’ योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी खेल परिसर के पुनर्विकास के चरण 2 और 3 का उद्घाटन करेंगे।
इस परियोजना में एक अत्याधुनिक खेल परिसर का निर्माण शामिल है, जिसमें एक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, खिलाड़ियों के छात्रावास, खेल विज्ञान केंद्र, विभिन्न खेलों के लिए अभ्यास मैदान और इनडोर शूटिंग रेंज शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी लालपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर खेल स्टेडियम में 100 बिस्तर वाले बालिकाओं और बालकों के छात्रावास तथा सार्वजनिक मंडप का भी उद्घाटन करेंगे। वह सारनाथ में बौद्ध धर्म से संबंधित क्षेत्रों में पर्यटन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी बाणासुर मंदिर और गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्यों और पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा पुनर्विकास जैसी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta