कराहल के पास हाईवे पर रोजाना देखे जा रहे तेंदुआ:कई बाइक सवारों पर अटैक कर चुके, लोगों को बना हुआ है डर
कराहल के पास हाईवे पर रोजाना देखे जा रहे तेंदुआ:कई बाइक सवारों पर अटैक कर चुके, लोगों को बना हुआ है डर
जिले के कराहल कस्बे के पास श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर पिछले 5 से 6 दिनों से लगातार तेंदुआ नजर आ रहे है। पहले इनकी संख्या दो थी लेकिन पिछले दो दिनों से वहां 4 से 5 तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। तेदुए दो से तीन बाइक सवारों पर हमला भी कर चुके हैं। लगातार तेंदुआ देखे जाने से इलाके के लोग भयभीत हैं। वन विभाग अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हम आपको बता दें कि, कराहल कस्बे के रिहाइशी इलाके के पास श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर बने टोल के पास इन तेंदुआओं का मूवमेंट बना हुआ है। इस बारे में कूनों नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि, तेंदुआ ने किसी के घर में घुसकर अटैक किया हो तो उसे पकड़ने की योजना बनाई जाती है लेकिन, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। जहां उनका मूवमेंट है वहां जंगल है। वहां कई तेदुए भी हैं। हमारी सलाह है कि,जंगल में अकेले नहीं जाएं।
जिले के कराहल कस्बे के पास श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर पिछले 5 से 6 दिनों से लगातार तेंदुआ नजर आ रहे है। पहले इनकी संख्या दो थी लेकिन पिछले दो दिनों से वहां 4 से 5 तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। तेदुए दो से तीन बाइक सवारों पर हमला भी कर चुके हैं। लगातार तेंदुआ देखे जाने से इलाके के लोग भयभीत हैं। वन विभाग अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हम आपको बता दें कि, कराहल कस्बे के रिहाइशी इलाके के पास श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर बने टोल के पास इन तेंदुआओं का मूवमेंट बना हुआ है। इस बारे में कूनों नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि, तेंदुआ ने किसी के घर में घुसकर अटैक किया हो तो उसे पकड़ने की योजना बनाई जाती है लेकिन, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। जहां उनका मूवमेंट है वहां जंगल है। वहां कई तेदुए भी हैं। हमारी सलाह है कि,जंगल में अकेले नहीं जाएं।