कर्ज लेकर दुबई गया सोनू 7 दिन से लापता:16 अप्रैल को है भाई की शादी, परिजनों ने सैनिकों के गोली मारने की जताई आशंका
कर्ज लेकर दुबई गया सोनू 7 दिन से लापता:16 अप्रैल को है भाई की शादी, परिजनों ने सैनिकों के गोली मारने की जताई आशंका
मिर्जापुर के पिपराडाड गांव से कर्ज लेकर दुबई गए एक भारतीय मजदूर की तलाश में उसका परिवार परेशान है। सोनू नाम का यह युवक पिछले 11 महीने से दुबई में कारपेंटर का काम कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, सोनू को एनपीसी ट्रोजन कंपनी के बाहर सैनिकों ने गोली मार दी। यह कंपनी दुबई और ओमान की सीमा पर स्थित है। घटना के बाद से सोनू का मोबाइल स्विच ऑफ है। उसका कोई पता नहीं चल रहा है। विधवा मां मीला देवी ने बताया कि उन्होंने 5% मासिक ब्याज पर कर्ज लेकर बेटे को दुबई भेजा था। एजेंट प्रकाश ने भेजने के लिए 80 हजार रुपये लिए थे। सोनू ने अब तक सिर्फ 20 हजार रुपये ही घर भेजे थे। परिवार की मुसीबत यह है कि 16 अप्रैल को सोनू के छोटे भाई मोनू की शादी तय है। घर में खुशी की जगह मातम का माहौल है। सोनू की पत्नी बेबी और तीन छोटे बच्चे - 9 साल की शालू, 7 साल की खुशबू और 1 साल का विनायक भी परेशान हैं। परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मीला देवी ने बताया कि उनके पति पंचम का देहांत 18 साल पहले हो गया था। अब बड़े बेटे के लापता होने से परिवार टूट गया है।
मिर्जापुर के पिपराडाड गांव से कर्ज लेकर दुबई गए एक भारतीय मजदूर की तलाश में उसका परिवार परेशान है। सोनू नाम का यह युवक पिछले 11 महीने से दुबई में कारपेंटर का काम कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, सोनू को एनपीसी ट्रोजन कंपनी के बाहर सैनिकों ने गोली मार दी। यह कंपनी दुबई और ओमान की सीमा पर स्थित है। घटना के बाद से सोनू का मोबाइल स्विच ऑफ है। उसका कोई पता नहीं चल रहा है। विधवा मां मीला देवी ने बताया कि उन्होंने 5% मासिक ब्याज पर कर्ज लेकर बेटे को दुबई भेजा था। एजेंट प्रकाश ने भेजने के लिए 80 हजार रुपये लिए थे। सोनू ने अब तक सिर्फ 20 हजार रुपये ही घर भेजे थे। परिवार की मुसीबत यह है कि 16 अप्रैल को सोनू के छोटे भाई मोनू की शादी तय है। घर में खुशी की जगह मातम का माहौल है। सोनू की पत्नी बेबी और तीन छोटे बच्चे - 9 साल की शालू, 7 साल की खुशबू और 1 साल का विनायक भी परेशान हैं। परिवार ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मीला देवी ने बताया कि उनके पति पंचम का देहांत 18 साल पहले हो गया था। अब बड़े बेटे के लापता होने से परिवार टूट गया है।