गुना को मिला 1450 टन DAP:कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर किया रैक का निरीक्षण; पर्ची सिस्टम की जानकारी ली
गुना को मिला 1450 टन DAP:कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर किया रैक का निरीक्षण; पर्ची सिस्टम की जानकारी ली
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा रात को गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बाहर से आने वाली खाद की रैक का निरीक्षण किया। खाद रैक की पर्ची काटने सबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कलेक्टर द्वारा बारिश को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उप संचालक कृषि द्वारा दी जानकारी अनुसार गुना में इफको कंपनी की डीएपी और एनपीके की रैक लगी है। इससे जिले को 1450 टन डीएपी व 1200 टन एनपीके प्राप्त हुआ है। कलेक्टर द्वारा रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने समितियों, विपरण संघ की गोदाम और निजी डीलर के यहाँ पहुंच रहे खाद का सत्यापन करने के निर्देश कृषि और राजस्व के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी डीलर अधिक दाम पर खाद न बेचने पाएं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय, शिवानी पांडे, तहसीलदार नगर जीएस बैरवा, डीडीए अशोक कुमार उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा रात को गुना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बाहर से आने वाली खाद की रैक का निरीक्षण किया। खाद रैक की पर्ची काटने सबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कलेक्टर द्वारा बारिश को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। उप संचालक कृषि द्वारा दी जानकारी अनुसार गुना में इफको कंपनी की डीएपी और एनपीके की रैक लगी है। इससे जिले को 1450 टन डीएपी व 1200 टन एनपीके प्राप्त हुआ है। कलेक्टर द्वारा रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने समितियों, विपरण संघ की गोदाम और निजी डीलर के यहाँ पहुंच रहे खाद का सत्यापन करने के निर्देश कृषि और राजस्व के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी डीलर अधिक दाम पर खाद न बेचने पाएं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय, शिवानी पांडे, तहसीलदार नगर जीएस बैरवा, डीडीए अशोक कुमार उपाध्याय सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।