गुना ने जीता संभाग स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट:बालक वर्ग में ग्वालियर को 56-37 अंक से हराया; बालिका वर्ग में गुना रहा उपविजेता

गुना जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में सीनियर बालक एवं बालिकाओं की ग्वालियर संभाग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुना के पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गुना जिला बास्केटबॉल संघ की टीम विजेता और जिला बास्केटबॉल संघ ग्वालियर की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में ग्वालियर टीम की बालिकाएं विजेता और गुना बास्केटबॉल संघ की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रभात चौधरी ने किया। समापन अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में गुना में प्रदेश स्तरीय एक और प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रयास करेंगे। वहीं जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अतुल लुंबा ने बताया कि संभाग की प्रतियोगिता में से दो टीमें बालकों की और एक टीम बालिकाओं की 9 दिसंबर से इंदौर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी एवं LNIP की बालक एवं बालिकाओं की टीमें सीधे प्रवेश प्राप्त करेंगी। इसी प्रकार अन्य संभागों की टीमें भी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बालक वर्ग में ग्वालियर बास्केटबॉल संघ की टीम ने ग्वालियर कॉरपोरेशन की टीम को एक संघर्षपूर्ण मैच में 57-53 अंक से पराजित किया, जबकि हाफ टाइम तक मैच ग्वालियर कॉरपोरेशन के पक्ष में 34-33 अंक से था। सांयकालीन सत्र में ग्वालियर जिले की टीम से गुना जिला बास्केटबॉल संघ की टीम का मैच खेला गया। इसमें गुना के बालकों द्वारा उचित तालमेल के कारण ग्वालियर टीम को 56-37 अंक से पराजित किया। हाफ टाइम तक स्कोर गुना के पक्ष में 40-31 अंकों से था। गुना के खिलाड़ी गौरव ने 18 अंक एवं कृष्ण द्वारा 16 अंक बनाए। मैच में स्कीमर आर्यन शर्मा रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को क्षमताओं का पूर्ण उपयोग किया और गुना टीम को संभाग की प्रथम टीम बनाया। इसी तरह बालिका वर्ग में ग्वालियर जिले की टीम गुना की टीम को 41-23 अंकों से पराजित कर विजेता बनी और गुना जिला उपविजेता बना। गुना की पल्लवी ने 13 अंक एवं भूमि ने 9 अंक बनाए।

गुना ने जीता संभाग स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट:बालक वर्ग में ग्वालियर को 56-37 अंक से हराया; बालिका वर्ग में गुना रहा उपविजेता
गुना जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में सीनियर बालक एवं बालिकाओं की ग्वालियर संभाग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुना के पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गुना जिला बास्केटबॉल संघ की टीम विजेता और जिला बास्केटबॉल संघ ग्वालियर की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में ग्वालियर टीम की बालिकाएं विजेता और गुना बास्केटबॉल संघ की टीम उपविजेता रही। टूर्नामेंट का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रभात चौधरी ने किया। समापन अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में गुना में प्रदेश स्तरीय एक और प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रयास करेंगे। वहीं जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अतुल लुंबा ने बताया कि संभाग की प्रतियोगिता में से दो टीमें बालकों की और एक टीम बालिकाओं की 9 दिसंबर से इंदौर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ग्वालियर की ITM यूनिवर्सिटी एवं LNIP की बालक एवं बालिकाओं की टीमें सीधे प्रवेश प्राप्त करेंगी। इसी प्रकार अन्य संभागों की टीमें भी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। बालक वर्ग में ग्वालियर बास्केटबॉल संघ की टीम ने ग्वालियर कॉरपोरेशन की टीम को एक संघर्षपूर्ण मैच में 57-53 अंक से पराजित किया, जबकि हाफ टाइम तक मैच ग्वालियर कॉरपोरेशन के पक्ष में 34-33 अंक से था। सांयकालीन सत्र में ग्वालियर जिले की टीम से गुना जिला बास्केटबॉल संघ की टीम का मैच खेला गया। इसमें गुना के बालकों द्वारा उचित तालमेल के कारण ग्वालियर टीम को 56-37 अंक से पराजित किया। हाफ टाइम तक स्कोर गुना के पक्ष में 40-31 अंकों से था। गुना के खिलाड़ी गौरव ने 18 अंक एवं कृष्ण द्वारा 16 अंक बनाए। मैच में स्कीमर आर्यन शर्मा रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को क्षमताओं का पूर्ण उपयोग किया और गुना टीम को संभाग की प्रथम टीम बनाया। इसी तरह बालिका वर्ग में ग्वालियर जिले की टीम गुना की टीम को 41-23 अंकों से पराजित कर विजेता बनी और गुना जिला उपविजेता बना। गुना की पल्लवी ने 13 अंक एवं भूमि ने 9 अंक बनाए।