ग्वालियर-कोटा के बीच चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन:सोमवार से गुरुवार तक लगाएगी फेरे; जानिए, किस स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी
ग्वालियर-कोटा के बीच चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन:सोमवार से गुरुवार तक लगाएगी फेरे; जानिए, किस स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी
परीक्षाओं को देखने हुए रेलवे ने अगले दो दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। परीक्षा विशेष ट्रेन: कोटा-ग्वालियर-कोटा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह भोपाल मंडल के रुठियाई , गुना, अशोकनगर और बीना स्टेशन से होकर गुजरेंगी। भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, रेल प्रशासन ने परीक्षा के समय अतिरिक्त यात्री क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09801/09802 और 09803/09804 कोटा-ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोकनगर एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। रात 09.25 बजे शुरू होगी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 09801 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 25 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात 09:25 बजे शुरू होगी। रात 12.05 बजे रुठियाई, 12.30 बजे गुना, 1.30 बजे अशोकनगर, 3.40 बजे बीना पहुच कर रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09802 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 26 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से सुबह 10:25 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे बीना , 07.45 बजे अशोकनगर, 09.05 बजे गुना, 09.50 बजे रुठियाई पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 2 बजे कोटा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09803 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 27 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात 09:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.05 बजे रुठियाई , 12.30 बजे गुना, 01.30 बजे अशोकनगर, 3.40 बजे बीना पहुंच कर रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09804 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 28 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से प्रातः 10:25 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे बीना , 07.45 बजे अशोकनगर, 09.05 बजे गुना, 09.50 बजे रुठियाई पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 2 बजे कोटा पहुंचेगी। यह ट्रेनें बारां, छबड़ा गूगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।
परीक्षाओं को देखने हुए रेलवे ने अगले दो दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। परीक्षा विशेष ट्रेन: कोटा-ग्वालियर-कोटा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह भोपाल मंडल के रुठियाई , गुना, अशोकनगर और बीना स्टेशन से होकर गुजरेंगी। भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, रेल प्रशासन ने परीक्षा के समय अतिरिक्त यात्री क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09801/09802 और 09803/09804 कोटा-ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोकनगर एवं बीना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। रात 09.25 बजे शुरू होगी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 09801 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 25 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात 09:25 बजे शुरू होगी। रात 12.05 बजे रुठियाई, 12.30 बजे गुना, 1.30 बजे अशोकनगर, 3.40 बजे बीना पहुच कर रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09802 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 26 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से सुबह 10:25 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे बीना , 07.45 बजे अशोकनगर, 09.05 बजे गुना, 09.50 बजे रुठियाई पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 2 बजे कोटा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09803 कोटा-ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन 27 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात 09:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.05 बजे रुठियाई , 12.30 बजे गुना, 01.30 बजे अशोकनगर, 3.40 बजे बीना पहुंच कर रूट के अन्य स्टेशनों से होते हुए 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09804 ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेन 28 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से प्रातः 10:25 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे बीना , 07.45 बजे अशोकनगर, 09.05 बजे गुना, 09.50 बजे रुठियाई पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 2 बजे कोटा पहुंचेगी। यह ट्रेनें बारां, छबड़ा गूगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी।