सिंगरौली दंगल में पंजाब ने नेपाल को हराया:विक्की पहलवान ने लक्की थापा को हराकर जीता खिताब, महिला वर्ग में बिहार ी नूतन चैंपियन

सिंगरौली में आयोजित अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन-6 के फाइनल में पंजाब पटियाला के विक्की पहलवान ने नेपाल के लक्की थापा को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया। रविवार को हुए मुकाबले में कई राज्यों के दिग्गज पहलवानों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे और आखिरी दिन 14 मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में पंजाब के विक्की ने जम्मू-कश्मीर के रिजवान गनी को, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल के लक्की थापा ने राजस्थान के शमशेर को मात दी। महिला वर्ग के फाइनल में बिहार की नूतन ने गाजीपुर की सीमा को हराकर खिताब जीता। राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक रामनिवास शाह और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे की उपस्थिति में खेले गए मुकाबलों में हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी। रामलीला मैदान में न केवल जिले के बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी खेल प्रेमी पहुंचे। अयोध्या अखाड़े के लाड़ी पहलवान और दिल्ली के प्रवीण पहलवान सहित कई दिग्गजों की कुश्ती ने दर्शकों का मन मोह लिया। सेमीफाइनल और फाइनल के दौरान भीड़ का उत्साह चरम पर पहुंच गया, जिससे बैरिकेड्स टूट गए। हालांकि पुलिस और आयोजक मंडल ने स्थिति को नियंत्रित किया। प्रतियोगिता की व्यवस्था में संतोष सोनी पूर्णवासी, रूपेश चतुर्वेदी सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पार्किंग में लोगों को परेशानी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता देखने जिलेभर से लोग पहुंचे थे। मैदान के चारों तरफ वाहनों की पार्किंग से परेशानी बढ़ गई। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद स्टेडियम से निकली भीड़ कुछ पल के लिए ऐसा साबित हुआ। जैसे, अंतर्राष्ट्रीय मैच देखकर लोग बाहर निकल रहे हैं। दर्शकों की भीड़ ने यह बयां किया कि यहां लोगों में दंगल देखने का जज्बा कायम है। स्टेडियम के बाहर पार्क किए गए वाहनों को निकालने में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। अखाड़े पर इन पहलवानों ने की जोर अजमाइश मोंटी पहलवान दिल्ली हुआ बिंदू पहलवान पंजाब, टमाटर सतना कालू बिहार, अशोक सिंह सिंगरौली और मुन्ना टाइगर राजस्थान, आसिफ छिंदवाड़ा मध्य-प्रदेश और अंकित हरियाणा, बीएसएफ जवान रिजवान जम्मू कश्मीर और मुन्ना टाइगर राजस्थान, अमरेश सिंगरौली चाचर और फरहान हुसैन सिंगरौली बैढ़न, नूतन बिहार शिवानी हरियाणा लकी थापा नेपाल सोनू चंडीगढ़ चौधर वॉकर उत्तर प्रदेश और कल्लू पहलवान पंजाब बाबा लाडी अयोध्या प्रवीण दिल्ली, महिला पहलवान में कात्यानी द्विवेदी सिंगरौली और नूतन बिहार ने अखाड़े में जोर आजमाइश की।

सिंगरौली दंगल में पंजाब ने नेपाल को हराया:विक्की पहलवान ने लक्की थापा को हराकर जीता खिताब, महिला वर्ग में बिहार ी नूतन चैंपियन
सिंगरौली में आयोजित अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन-6 के फाइनल में पंजाब पटियाला के विक्की पहलवान ने नेपाल के लक्की थापा को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया। रविवार को हुए मुकाबले में कई राज्यों के दिग्गज पहलवानों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे और आखिरी दिन 14 मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में पंजाब के विक्की ने जम्मू-कश्मीर के रिजवान गनी को, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल के लक्की थापा ने राजस्थान के शमशेर को मात दी। महिला वर्ग के फाइनल में बिहार की नूतन ने गाजीपुर की सीमा को हराकर खिताब जीता। राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक रामनिवास शाह और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे की उपस्थिति में खेले गए मुकाबलों में हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी। रामलीला मैदान में न केवल जिले के बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी खेल प्रेमी पहुंचे। अयोध्या अखाड़े के लाड़ी पहलवान और दिल्ली के प्रवीण पहलवान सहित कई दिग्गजों की कुश्ती ने दर्शकों का मन मोह लिया। सेमीफाइनल और फाइनल के दौरान भीड़ का उत्साह चरम पर पहुंच गया, जिससे बैरिकेड्स टूट गए। हालांकि पुलिस और आयोजक मंडल ने स्थिति को नियंत्रित किया। प्रतियोगिता की व्यवस्था में संतोष सोनी पूर्णवासी, रूपेश चतुर्वेदी सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पार्किंग में लोगों को परेशानी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता देखने जिलेभर से लोग पहुंचे थे। मैदान के चारों तरफ वाहनों की पार्किंग से परेशानी बढ़ गई। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद स्टेडियम से निकली भीड़ कुछ पल के लिए ऐसा साबित हुआ। जैसे, अंतर्राष्ट्रीय मैच देखकर लोग बाहर निकल रहे हैं। दर्शकों की भीड़ ने यह बयां किया कि यहां लोगों में दंगल देखने का जज्बा कायम है। स्टेडियम के बाहर पार्क किए गए वाहनों को निकालने में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। अखाड़े पर इन पहलवानों ने की जोर अजमाइश मोंटी पहलवान दिल्ली हुआ बिंदू पहलवान पंजाब, टमाटर सतना कालू बिहार, अशोक सिंह सिंगरौली और मुन्ना टाइगर राजस्थान, आसिफ छिंदवाड़ा मध्य-प्रदेश और अंकित हरियाणा, बीएसएफ जवान रिजवान जम्मू कश्मीर और मुन्ना टाइगर राजस्थान, अमरेश सिंगरौली चाचर और फरहान हुसैन सिंगरौली बैढ़न, नूतन बिहार शिवानी हरियाणा लकी थापा नेपाल सोनू चंडीगढ़ चौधर वॉकर उत्तर प्रदेश और कल्लू पहलवान पंजाब बाबा लाडी अयोध्या प्रवीण दिल्ली, महिला पहलवान में कात्यानी द्विवेदी सिंगरौली और नूतन बिहार ने अखाड़े में जोर आजमाइश की।