घर के बाहर धूप सेंक रही वृद्धा पर चढ़ी कार:हॉस्पिटल लाते समय मौत, एक घायल; कार चालक फरार

बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के सोपई में रविवार दोपहर धूप सेंक रही वृद्धा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में बैतूल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। कार सवार वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक साईखेड़ा थाना के सोपाई गांव की रहने वाली तुलसी बाई (74) पति महादेव राने भोजन करने के बाद अपने घर के बगल में खाली प्लॉट पर रखी गिट्टी पर बैठकर धूप सेंक रही थी। यह मकान रोड के मोड़ पर है। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर वृद्धा से टकरा गई। इस हादसे में तुलसी बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार रोकी। उसी कार से वृद्धा को बैतूल के एक निजी हॉस्पिटल लेकर आया गया। जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्धा का देवर भी घायल अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक इस हादसे में वृद्धा का देवर बासुदेव राने भी घायल हुआ है। वृद्धा को टक्कर मारने के बाद कार को रिवर्स लेते समय वासुदेव के हाथ में चोट आई थी। टक्कर मारने वाली कार बैतूल से ढाबला जा रही थी। जिसे कोई महिला चला रही थी, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने वृद्धा का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतिका का बेटा दुर्गेश बैतूल में किसी शो रुम में कार्यरत है।

घर के बाहर धूप सेंक रही वृद्धा पर चढ़ी कार:हॉस्पिटल लाते समय मौत, एक घायल; कार चालक फरार
बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के सोपई में रविवार दोपहर धूप सेंक रही वृद्धा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में बैतूल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। कार सवार वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक साईखेड़ा थाना के सोपाई गांव की रहने वाली तुलसी बाई (74) पति महादेव राने भोजन करने के बाद अपने घर के बगल में खाली प्लॉट पर रखी गिट्टी पर बैठकर धूप सेंक रही थी। यह मकान रोड के मोड़ पर है। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर वृद्धा से टकरा गई। इस हादसे में तुलसी बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार रोकी। उसी कार से वृद्धा को बैतूल के एक निजी हॉस्पिटल लेकर आया गया। जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्धा का देवर भी घायल अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक इस हादसे में वृद्धा का देवर बासुदेव राने भी घायल हुआ है। वृद्धा को टक्कर मारने के बाद कार को रिवर्स लेते समय वासुदेव के हाथ में चोट आई थी। टक्कर मारने वाली कार बैतूल से ढाबला जा रही थी। जिसे कोई महिला चला रही थी, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने वृद्धा का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतिका का बेटा दुर्गेश बैतूल में किसी शो रुम में कार्यरत है।