तलवारें लेकर घर में घुसे बदमाश, महिला को धमकाया:​​​​​​​बोले- तुम्हारे बेटे ने हमारे साथी को चांटा मारा, उसे हलाल कर देंगे

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में स्थित विश्वकर्मा नगर में रहने वाली महिला के घर ऐशबाग इलाके का निगरानी बदमाश अपने 7-8 साथियों के साथ तलवार और छुरी से लेस होकर घुस गया। आरोपियों ने महिला से बेटे के संबंध में पूछा। बताया कि उसने हमारे साथियों को चांटा मारा है। हम उसे हलाल कर देंगे। इसके बाद आरोपी पीड़िता की दुकान में भी पहुंचा, जहां वह नहीं मिला। घटना की शिकायत महिला की ओर से थाने में दर्ज कराई गई है। पूरा घटनाक्रम 6 दिसंबर का है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, करन चौहान (22) विश्वकर्मा नगर में रहता है और डीजे ऑपरेट करने का काम करता है। उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 6 दिसंबर की रात घर के गेट पर किसी ने भारी चीज से वार किया। गेट खोलते ही 7-8 लड़के घर में घुस आए। सभी हाथ में तलवार और छुरी लिए हुए थे। आरोपियों में से एक ने बताया कि उसका नाम राजा है। ऐशबाग का निगरानी बदमाश है। आरोपी ने कहा कि आसिफ और ऐजू से तुम्हारे बेटे ने बदसलूकी की, चांटा मारा है, उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। हाथ लगते ही उसे हलाल (गला रेतकर) मौत के घाट उतार देंगे। घटना को पूरे मोहल्ले ने देखा। हथियारों से लेस बदमाशों से कुछ भी बोलने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। दुकान में भी किया हंगामा इसी रात को करीब तीन बजे आरोपी पास में स्थित करन की दुकान भी पहुंच गए। यहां डीजे और अन्य सामान रहता है। आरोपियों ने यहां करन के साथ मारपीट की। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

तलवारें लेकर घर में घुसे बदमाश, महिला को धमकाया:​​​​​​​बोले- तुम्हारे बेटे ने हमारे साथी को चांटा मारा, उसे हलाल कर देंगे
भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में स्थित विश्वकर्मा नगर में रहने वाली महिला के घर ऐशबाग इलाके का निगरानी बदमाश अपने 7-8 साथियों के साथ तलवार और छुरी से लेस होकर घुस गया। आरोपियों ने महिला से बेटे के संबंध में पूछा। बताया कि उसने हमारे साथियों को चांटा मारा है। हम उसे हलाल कर देंगे। इसके बाद आरोपी पीड़िता की दुकान में भी पहुंचा, जहां वह नहीं मिला। घटना की शिकायत महिला की ओर से थाने में दर्ज कराई गई है। पूरा घटनाक्रम 6 दिसंबर का है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक, करन चौहान (22) विश्वकर्मा नगर में रहता है और डीजे ऑपरेट करने का काम करता है। उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 6 दिसंबर की रात घर के गेट पर किसी ने भारी चीज से वार किया। गेट खोलते ही 7-8 लड़के घर में घुस आए। सभी हाथ में तलवार और छुरी लिए हुए थे। आरोपियों में से एक ने बताया कि उसका नाम राजा है। ऐशबाग का निगरानी बदमाश है। आरोपी ने कहा कि आसिफ और ऐजू से तुम्हारे बेटे ने बदसलूकी की, चांटा मारा है, उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। हाथ लगते ही उसे हलाल (गला रेतकर) मौत के घाट उतार देंगे। घटना को पूरे मोहल्ले ने देखा। हथियारों से लेस बदमाशों से कुछ भी बोलने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। दुकान में भी किया हंगामा इसी रात को करीब तीन बजे आरोपी पास में स्थित करन की दुकान भी पहुंच गए। यहां डीजे और अन्य सामान रहता है। आरोपियों ने यहां करन के साथ मारपीट की। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।