तालाब में मिला बालक का शव:किनारे मिली थीं साइकिल, कपड़े और चप्पल; कल से था लापता

कल गुरुवार से लापता एक 12 वर्षीय बालक का शव पुलिस ने गांव के तालाब से बरामद किया है।घटना कोतवाली थाना इलाके के मंडई बुजुर्ग की है। एसडीईआरएफ के दल ने आज सुबह तलाश के बाद शव पानी से बाहर निकाला। सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वहीद खान के मुताबिक मृतक आयुष पिता छुट्टन धुर्वे (12) कल दोपहर से लापता था। उसके माता पिता सिंगाजी दर्शन के लिए गए हुए हैं। घर में मौजूद अन्य परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गुरुवार शम बालक की चप्पल कपड़े और साइकिल तालाब के किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में एसडीआरएफ की टीम को बालक की तलाश के लिए सूचना दी। लेकिन रात होने की वजह से यहां रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका। आज सुबह एसडीईआरएफ की टीम प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे के नेतृत्व में तालाब पर पहुंची और तलाश अभियान चला कर बालक का शव तालाब से बाहर निकाला गया है। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल बैतूल में बालक के शव का परीक्षण करवाया है। जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यह बालक कक्षा छठवीं का छात्र था।

तालाब में मिला बालक का शव:किनारे मिली थीं साइकिल, कपड़े और चप्पल; कल से था लापता
कल गुरुवार से लापता एक 12 वर्षीय बालक का शव पुलिस ने गांव के तालाब से बरामद किया है।घटना कोतवाली थाना इलाके के मंडई बुजुर्ग की है। एसडीईआरएफ के दल ने आज सुबह तलाश के बाद शव पानी से बाहर निकाला। सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वहीद खान के मुताबिक मृतक आयुष पिता छुट्टन धुर्वे (12) कल दोपहर से लापता था। उसके माता पिता सिंगाजी दर्शन के लिए गए हुए हैं। घर में मौजूद अन्य परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गुरुवार शम बालक की चप्पल कपड़े और साइकिल तालाब के किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में एसडीआरएफ की टीम को बालक की तलाश के लिए सूचना दी। लेकिन रात होने की वजह से यहां रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका। आज सुबह एसडीईआरएफ की टीम प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे के नेतृत्व में तालाब पर पहुंची और तलाश अभियान चला कर बालक का शव तालाब से बाहर निकाला गया है। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल बैतूल में बालक के शव का परीक्षण करवाया है। जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यह बालक कक्षा छठवीं का छात्र था।